गैंगस्टर की अवैध संपत्ति की लगेगी बोली- कोर्ट ने दिखाई हरी झंडी

बुलंदशहर। जिला प्रशासन की ओर से गैंगस्टर की कुर्क की गई अवैध संपत्ति को नीलाम कराने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेकर सरकारी विभाग इस संपत्ति को हासिल कर जनहित में इस्तेमाल कर सकते हैं। गैंगस्टर के पिता ने जब अदालत पहुंचकर नीलामी को रुकवाने की गुहार लगाई तो अदालत ने कार्यवाही को सही करार दे दिया।
दरअसल जिला प्रशासन द्वारा गुलावठी थाना क्षेत्र के मोहल्ला पीर खां में रहने वाले गैंगस्टर मकसूद की अवैध संपत्ति को पिछले दिनों कुर्क किया गया था।
जिला प्रशासन अब कुर्क की गई गैंगस्टर की इस अवैध संपत्ति को नीलाम कर आने की तैयारी कर रहा है। इस कार्यवाही के खिलाफ मकसूद के पिता अब्दुल हक ने अदालत की शरण लेते हुए दावा किया था कि कुर्क की गई संपत्ति से मकसूद का कोई ताल्लुक नहीं है।
विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए अब प्रशासन की कार्यवाही को सही ठहराया है।
अदालत की हरी झंडी के बाद अब जिला प्रशासन कुर्क की गई संपत्ति का सार्वजनिक प्रयोग करने की तैयारी कर रहा है।
प्रक्रिया के अंतर्गत सबसे पहले कुर्क किए गए मकान की नीलामी कराई जाएगी। जिला अधिकारी की ओर से दिए गए आदेशों के बाद अब अफसर नीलामी की तैयारी में जुट गए हैं।
जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया है कि गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क किए जाने को कोर्ट ने सही करार दिया है। आरोपी ने अवैध कमाई के माध्यम से कुर्क की गई संपत्ति तैयार की थी।
अब संपत्ति को नीलाम करते हुए सार्वजनिक प्रयोग में लाया जाएगा।