गंगा ने दिखाया रौद्र रूप तो जलधारा में समा गए खेत

गंगा ने दिखाया रौद्र रूप तो जलधारा में समा गए खेत

लखनऊ। जगह-जगह हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से इन दिनों गंगा नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। गाजीपुर जनपद में गंगा इस समय खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है। गंगा के पानी की चपेट में आकर जनपद के सैकड़ों गांव बुरी तरह से प्रभावित है। मोहम्मदाबाद तहसील के शेरपुर गांव के कई बीघा खेत गंगा के पानी में समा चुके हैं। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। उधर गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने कटान स्थल पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया है। जिला प्रशासन की टीम आसपास के पेड़ों को काटकर कटान को रोकने के प्रयासों में लगी हुई है।

रविवार को जनपद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद तहसील के शेरपुर गांव में गंगा के लगातार बढ़ते जल स्तर की वजह से कटान शुरू हो गया है। जिसकी वजह से करीब 10 बीघा से भी ज्यादा खेत गंगा के भीतर समा गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऐसे ही हालात बने रहे तो गांव का मंदिर जो गंगा तट से मात्र कुछ मीटर की दूरी पर रह गया है वह भी गंगा में समाहित हो सकता है। हालांकि शनिवार की दोपहर सिंचाई विभाग की टीम उप जिलाधिकारी के साथ मौके पर पहुंची और वहां की स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया है। जिसके बाद कटान को रोकने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

epmty
epmty
Top