नारायणी शाखा द्वारा लगाया गया नि:शुल्क ब्लड शुगर जांच शिविर

मुज़फ्फरनगरl भारत विकास परिषद की नारायणी शाखा द्वारा आम जनमानस की सेवार्थ चलाए जा रहे संस्कृति सप्ताह के चतुर्थ कार्य के अंतर्गत एक निशुल्क ब्लड शुगर जांच शिविर का आयोजन शांति मदन हॉस्पिटल सिविल लाइन थाने के सामने, मुजफ्फरनगर में आयोजित किया गया, जिसमें जरूरतमंद आम जनमानस की निशुल्क जांच की गई l
कार्यक्रम में शशिकांत मित्तल- प्रांतीय वित्त सचिव, हर्षवर्धन जैन- प्रांतीय सचिव सेवा, राजेंद्र सिंघल- प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी संस्कृति सप्ताह, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने एक स्वर में नारायणी शाखा की महिलाओं को आम जनमानस की सेवार्थ चलाए जा रहे इन कार्यक्रमों की बधाई दी और सभी कार्यक्रमों की ह्रदय से प्रशंसा की l उन्होंने कहा कि नारायणी शाखा जिले की एकमात्र महिला शाखा है, जिसमें सभी महिलाओं की कर्मठता व सेवा भाव देखते ही बनता है, तथा उन्होंने कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने पर आभार व्यक्त किया l
कार्यक्रम का संचालन कर रही शाखा अध्यक्ष कनिका अग्रवाल ने बताया कि उनकी शाखा सेवा भाव के सभी कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करती रहेगी, कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम संयोजक रिचा गर्ग एवं डॉक्टर सलोनी अग्रवाल द्वारा अतिथियों को पटका पहनकर की गई l
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्कृति सप्ताह चेयरमैन श्रीमती रेखा गोयल, शाखा सचिव श्रीमती अनु त्यागी, श्रीमती इतिका गोयल एवं श्रीमती नेहा मित्तल आदि का पूर्ण सहयोग रहा l