यूपी के चार शहर देश में Top Ten,स्मार्ट सिटी योजना की शानदार कामयाबी : आशुतोष टण्डन

लखनऊ केन्द्र सरकार की ओर से प्रदेश में संचालित स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत जारी की गई रैकिंग में उत्तर प्रदेश ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत प्रदेश के 10 शहरों में से 4 देश भर में टाॅप 10 में जगह बनाने में सफल हुये है।




नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश के शहरों को स्मार्ट बनाने के लिए योजनाओ के जमीनी अनुपालन पर ध्यान दिया जा रहा है। नियमित माॅनीटरिंग, योजनाओ में जन भागीदारी सुनिश्चित की गई है जिसके शानदार परिणाम प्राप्त होने शुरू हो गये है। स्मार्ट सिटी की रैकिंग शहरो में क्रियान्वित की जा रही योजनाओ, जनसामान्य के लिये उनकी उपयोगिता, जन सहभागिता और योजना के प्रभावी क्रिन्यान्वयन के आधार पर होती है। तद्नुसार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की गयी ऑल इण्डिया रैंकिंग में प्रदेश के चयनित 10 स्मार्ट सिटी शहरों में से 4 शहरों ने टाॅप टेन में स्थान प्राप्त किया है। जबकि माह नवम्बर 2019 की रैंकिंग में केवल कानपुर टाॅप टेन शहरों में सातवें स्थान पर था। माह नवम्बर 2019 में आगरा 12वें, वाराणसी 13वें, प्रयागराज 24वें, लखनऊ 42वें, अलीगढ़ 55 वें, झांसी 65वें, सहारनपुर 79वें, बरेली 88वें एवं मुरादाबाद 100वें स्थान पर था। वर्तमान में ऑल इण्डिया रैंकिंग में प्रदेश के 10 शहरों की स्थिति निम्नवत् हैः-

City Present All India Rank Rank in November 2019

Agra 1 12

Kanpur 3 2

Varanasi 7 13

Prayagraj 10 24

Lucknow 24 42

Aligarh 54 55

Saharanpur 68 79

Jhansi 82 65

Bareilly 88 88

Moradabad 96 100

स्मार्ट सिटी योजना की रैंकिंग में देश में प्रदेश ने सुधार करते हुए 9 वां स्थान प्राप्त किया है। आगरा ने ऑल इण्डिया रैंक मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आगरा स्मार्ट सिटी द्वारा इस अवधि में माइक्रो-स्किल डेवलेपमेन्ट सेन्टर, पी0पी0पी0 आधारित स्मार्ट हेल्थ सेन्टर, सेल्फ क्लीनिंग टाइलेट्स की परियोजनायें मुख्य रूप से पूर्ण की है। प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी एवं प्रयागराज शहरो में इन्टीगे्रटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर (आई.सी.सी.सी.) की परियोजनाये प्रारम्भ हो गई है जिनसे इन शहरो को माननीय मुख्यमंत्री जी की संकल्पना के अनुरूप स्मार्ट एवं सेफ शहरो के रूप में विकसित किया जाना सम्भव हुआ है।

आगरा द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ ही प्रदेश के 03 अन्य शहरों ने ऑल इण्डिया रैंकिंग में स्थान प्राप्त किया है, जबकि लखनऊ ने अपने पूर्व स्थान 42 से प्रगति करते हुए 24 वाॅ स्थान प्राप्त किया है। अलीगढ़, सहारनपुर ने भी योजना के कार्यों को गति प्रदान की है। झांसी, मुरादाबाद, सहारनपुर एवं बरेली को अभी और प्रयास करने की आवश्यकता है। इस हेतु निरन्तर अनुश्रवण करते हुये निर्देश समय-समय पर निर्गत किये जायेंगे।

देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिये आगरा स्मार्ट सिटी टीम के अधिकारीगण तथा समस्त शहरवासी बधाई के पात्र है तथा अग्रणी स्थान प्राप्त करने वाले 4 अन्य शहर लखनऊ, कानपुर, वाराणसी एवं प्रयागराज के प्रयास भी प्रशंसनीय है।

नगर विकास मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य स्मार्ट सिटी योजना में प्रदेश को नम्बर एक बनाना है, इसके लिए शासन के प्रयासो के साथ ही जनता का भी सक्रिय सहयोग व भागीदारी आवश्यक है। मंत्री ने अपील की है कि सर्वेक्षणो, कार्यक्रमो एवं स्वच्छता अभियानो में आम नागरिक भी अपनी सकरात्मक भागीदारी निभाये।

epmty
epmty
Top