चार लेखपाल निलंबित

चार लेखपाल निलंबित

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के गोरखपुर रोड पर करीब छह डिसमिल जमीन का बैनामा अपने परिजनों के नाम कराने के आरोप में जांच के बाद चार लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि देवरिया शहर में गोरखपुर रोड पर लाखों रूपये की करीब छह डिसमिल जमीन का बैनामा अपने परीजनों के नाम पर कराने वाले चार लेखपालों बैरिस्टर चतुर्वेदी, संदीप यादव,गजेंद्र दीक्षित और लालटू सिंह को निलंबित कर दिया गया है। लेखपालों पर आरोप है कि बिना विभागीय अनुमति के अपने परिवार के लोगों के नाम से छह डिसमिल जमीन का बैनामा करा लिये थे।

इस मामले में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने एक टीम बनाकर जांच करने का निर्देश दिया था और टीम की रिपोर्ट के बाद चारों लेखपालों को निलंबित कर उनके खिलाफ जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि शहर में भूमाफिया से कई राजस्व कर्मियों का नाता पुराना है। भूमि की खरीद बिक्री में कई राजस्व कर्मी मालामाल हो गए। शहर में अपने व अपने स्वजन के नाम करोड़ों की प्रापर्टी बना ली। इस संबन्ध में मुख्य राजस्व अधिकारी अमृतलाल बिंद ने यहां बताया कि नियुक्ति प्राधिकारी से बिना अनुमति लिए भूमि बैनामा कराना कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत आचरण है। जांच में इसकी पुष्टि हुई है। डीएम के निर्देश पर चारों लेखपालों निलंबित किया गया है।


वार्ता

epmty
epmty
Top