हत्या मामले में पूर्व सपा सांसद बेटी व दामाद सहित हिरासत में

हत्या मामले में पूर्व सपा सांसद बेटी व दामाद सहित हिरासत में

बलरामपुर। लगभग 1 सप्ताह पूर्व धारदार हथियारों से काटकर की गई सपा नेता की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा पूर्व सांसद और उनकी बेटी व दामाद को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस हिरासत में लिए गए पूर्व सपा सांसद एवं उनकी बेटी तथा दामाद के साथ हत्या के सिलसिले में पूछताछ करने में जुट गई है।

सोमवार की सवेरे बलरामपुर पुलिस द्वारा समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज पप्पू की हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रिजवान जहीर और उनकी बेटी जेबा रिजवान तथा दामाद रमीज को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस 4 जनवरी को फिरोज पप्पू की उनके घर के सामने ही धारदार हथियार से काटकर की गई हत्या के मामले में जांच पड़ताल करने में जुटी हुई थी। उल्लेखनीय है कि इसी महीने की 4 जनवरी की रात को सपा नेता और तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन चेयरमैन फिरोज पप्पू जरवल रोड स्थित अपने आवास पर जा रहे थे। घर की गली के नुक्कड़ की पान की दुकान पर वह सिगरेट खरीदने के लिए रुके थे। इसी दौरान मौके पर पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से सपा नेता पर हमला बोल दिया था। बदमाशों ने फिरोज पप्पू के गले, सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर हमला करते हुए लहूलुहान कर दिया था। जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजन फिरोज पप्पू को उठाकर सीएससी ले गए थे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। सपा नेता की हत्या किए जाने की सूचना पर एसपी के अलावा डीआईजी देवीपाटन मंडल जी घटनास्थल पर पहुंचे थे। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई थी। तकरीबन आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही थी।



epmty
epmty
Top