बेटी को सपा का टिकट दिलाने को पूर्व सांसद ने रच दी ऐसी साजिश-6 अरेस्ट

बेटी को सपा का टिकट दिलाने को पूर्व सांसद ने रच दी ऐसी साजिश-6 अरेस्ट

बलरामपुर। जिले के तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या समाजवादी पार्टी का टिकट हासिल करने के चक्कर में की गई थी। पुलिस ने आला कत्ल बरामद करते हुए समाजवादी पार्टी से दो बार के सांसद रहे रिजवान जहीर के अलावा उनके दामाद एवं बेटी समेत 6 लोगों को हत्या की साजिश रचने और अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को पुलिस ने आला कत्ल बरामद करने के बाद न्यायालय के सम्मुख पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया है कि 4 जनवरी की देर रात तुलसीपुर थाना क्षेत्र के जरवा रोड निवासी फिरोज खान उर्फ पप्पू की उनके मकान के निकट ही बेरहमी के साथ गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की इस वारदात का राजफास करने के लिए पुलिस की 9 टीमों के साथ एसटीएफ को भी लगाया गया था। पुलिस की टीमों ने रविवार की रात पूर्व चेयरमैन की हत्या की साजिश रचने के अपराध में पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनके दामाद रमीज एवं बेटी जेबा रिजवान को गिरफ्तार किया है। घटना को अंजाम देने वाले मेराज उल हक उर्फ मामा तथा महफूज एवं शकील को भी पुलिस ने भागदौड़ कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पूर्व सांसद अपनी बेटी जेबा रिजवान को तुलसीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी का टिकट दिलवाना चाहते थे। लेकिन फिरोज पप्पू का टिकट समाजवादी पार्टी से पक्का माना जा रहा था। इसी बात को लेकर पूर्व सांसद ने अपनी बेटी को विधायक बनाने की चाह में समाजवादी पार्टी का टिकट दिलाने के लिए पूर्व चेयरमैन को अपने रास्ते से हटा दिया। अपर मुख्य सचिव गृह ने पूर्व चेयरमैन की गला रेतकर की गई हत्या की वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 100000 रूपये का इनाम देने की घोषणा की है।




epmty
epmty
Top