पूर्व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

पूर्व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

कानपुर देहात। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष के बेटे को दबंगों ने जमीनी विवाद के चलते पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। सरेआम अंजाम दी गई हत्या की इस वारदात के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। भाजयुमो नेता की सरेआम हत्या किए जाने से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। जिसे देखते हुए भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में देर रात कुछ लोग एक विवादित जमीन के ऊपर रात के अंधेरे में निर्माण कार्य करा रहे थे। इस मामले की भनक मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी के बेटे पूर्व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अंबरेश तिवारी अपने कई दोस्तों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए और अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण कार्य का विरोध किया। इसी बीच दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। जिसके चलते रात के अंधेरे में जमीन पर कब्जा करने को निर्माण कार्य करा रहे लोगों ने भाजयुमो पूर्व जिला उपाध्यक्ष को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। साथी को पिटता हुआ देखकर अंबरेश के दोस्त मौके से भाग गए और उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। लेकिन आरोप है कि समय पर पुलिस के नहीं पहुंचने पर उन्होंने अंबरेश के परिवार वालों को सूचना दी। इसके बाद आनन-फानन में परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। उस समय अंबरेश लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा अंतिम सांसें गिन रहा था। घायल हुए भाजयुमो पूर्व जिला उपाध्यक्ष को परिवार के लोग पुखरायां स्थित सीएचसी पर ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भाजपा नेता के बेटे की हत्या की सूचना पर पुलिस अधिकारी हरकत में आए और मौके पर पहुंचे। इसके बाद हत्या से आक्रोशित हुए भाजपा कार्यकर्ता थाने पर इकट्ठा होकर पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। भाजयुमो नेता की हत्या किए जाने से बने तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस और तैनात कर दी गई है। उधर घटना को अंजाम देने के आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मामले को लेकर कानपुर देहात अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि हमले में घायल पूर्व भाजयुमो उपाध्यक्ष की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top