कोहरे का कहर जारी-हाईवे पर आपस में टकराई आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां

बुलंदशहर। कोहरा लगातार लोगों के लिए जानलेवा बन रहा है। मेरठ हाईवे पर कोहरे की वजह से आधा दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गनीमत इस बात की रही है कि हादसे के वक्त वाहनों की रफ्तार कम होने की वजह से किसी की जान नहीं गई है।
बृहस्पतिवार को एक बार फिर से कोहरे ने सड़कों पर खूब कोहराम मचाया है। बुलंदशहर में मेरठ हाईवे पर गुलावठी इलाके में वातावरण में पसरे घने कोहरे की वजह से आठ वाहन एक दूसरे से सिलसिलेवार टकरा गए। इस हादसे में एक पिकअप वाहन सड़क पर पलट गया, जबकि अन्य कई गाड़ियों के आगे के हिस्से क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ उनके शीशे भी चूर-चूर होकर हाईवे पर बिखर गए। गनीमत इस बात की रही है कि जिस समय वाहनों के सिलसिलेवार टकराने का यह हादसा हुआ है उस समय वाहनों की स्पीड कम थी, जिसके चलते इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है और कोई गंभीर चोट का शिकार भी नहीं हुआ है। हादसे की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू करते हुए क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को हाईवे से हटाकर रास्ते को सुचारु किया। हादसे की वजह से कई घंटे तक हाइवे पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय विजिबिलिटी महज 15 मीटर की रही थी।