शाकुंभरी देवी में पानी के सैलाब ने ढाया सितम-फंसे श्रद्धालु,बही दुकाने

सहारनपुर। शिवालिक पहाड़ियों में देर रात से हो रही बारिश की वजह से माता शाकुंभरी देवी मंदिर परिसर और उसके आसपास के इलाके में पहाड़ों से होते हुए बारिश का पानी अचानक से नीचे आ गया है। जिससे शाकुंभरी देवी मंदिर के बाहर बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं। भारी संख्या में दर्शन पूजन के लिए आए श्रद्धालु और उनके वाहन बाढ़ के पानी में फंस गए हैं। पानी का सैलाब कई दुकानदारों की अस्थाई दुकानों को बहाकर अपने साथ ले गया है।

रविवार को जनपद सहारनपुर के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हो रही भारी बारिश के चलते शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थित माता शाकुंभरी देवी मंदिर परिसर के बाहर से होकर बहने वाली बरसाती नदी में बारिश का पानी अचानक आने से बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं। अचानक आए बरसाती पानी मेले में लगी दुकानों को अपने साथ बहाकर ले जाते हुए उनमें रखे सामान को तहस-नहस कर दिया है। पहाड़ियों में हो रही बारिश का पानी अचानक से नीचे आने से शाकुंभरी देवी के दर्शन पूजन को आए श्रद्धालु और उनके वाहन भी वहां पर फंस गए हैं। ऊपरी स्थानों पर पहुंचते हुए श्रद्धालुओं ने किसी तरह से अपनी जान बचाई है। नवरात्र के चलते प्रथम नवरा़त्र से लेकर चतुर्दशी तिथि तक चलने वाले मेले में जनपद सहारनपुर और उसके आसपास के इलाके के लोग दुकान आदि लगाने के लिए आए हुए हैं। बारिश के पानी से मेले में आए दुकानदारों को भारी नुकसान पहुंचा है। पानी से अपनी जान बचाने के लिए श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं। उनके ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहन भी पानी के भीतर फंसे हुए हैं। माता शाकुंभरी देवी में नवरात्र के पहले दिन से लेकर चौदस तक मेला चलता है। इस मेले में शामिल होने के लिए यूपी, हरियाणा और पंजाब आदि राज्यों से लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए मेले में पहुंचते हैं।





epmty
epmty
Top