निशान यात्रा में तारों से टकराया झंडा- दौडे करंट से युवक की मौत, कई गंभीर

निशान यात्रा में तारों से टकराया झंडा- दौडे करंट से युवक की मौत, कई गंभीर

कुशीनगर। होली के मौके पर व्यापारियों द्वारा निकाली जा रही खाटू श्याम की निशान यात्रा के दौरान गाड़ी पर लगाया गया झंडा ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से छू गया, जिससे गाड़ी में उतरे करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई है। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रविवार को होली के त्यौहार के मौके प्रतिवर्ष की तरह कुशीनगर में व्यापारियों द्वारा खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली जा रही थी। पडरौना शहर में होली के अवसर पर निकाली जा रही निशान यात्रा में सजी हुई गाड़ी के ऊपर अनेक झंडे लगाए हुए थे। भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं के साथ जब निशान यात्रा बावली चौक पर पहुंची तो उसी समय ऊपर से गुजर रहे तारों से गाड़ी पर लगे झंडे टच हो गये। जिसे प्रभात बांका नाम के युवक की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई है, इसके अलावा करंट की चपेट में आकर झुलसे चार अन्य लोगों को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक होना बताई जा रही है।

हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

epmty
epmty
Top