SRGC में पांच दिवसीय फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

SRGC में पांच दिवसीय फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के इंजीनियरिंग विभाग के कम्प्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग संकाय में विडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से पांच दिवसीय फैकल्टी डवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसके लिए एन0आई0टी0टी0टी0आर0, चंडीगढ और शिक्ष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के इंजीनियरिंग विभाग के कम्प्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग संकाय में रिमोट सैंटर नियुक्त किया गया हैं। जिसके तहत श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में विभिन्न नवीनतम तकनीक और गैर तकनीक विषयों पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम और स्टूडैंट डेवलपमेंट प्रोग्राम की एक पांच दिवसीय श्रंखला का आयोजन किया जा रहा हैं। इस कार्यशाला के आज पहले दिन आज दिनांक 29.01.2024 को *क्लाउड कम्प्यूटिंग-ए हैंड्स ऑन एप्रोच विद ए.डब्ल्यू.एस. क्लाउड* विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान में स्थापित हुए रिमोट सैंटर से श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के शिक्षकों और छात्रों को बिना यात्रा किये अपने ही संस्थान में इन कार्यक्रमों से लाभान्वित होने तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने की सुविधा प्राप्त होगी।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ चेयरमैन श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया। डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने एन0आई0टी0टी0टी0आर0, चंडीगढ की प्रोफेसर डॉ0 माला कालरा तथा डॉ0 रामकृष्णन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के शिक्षकों एवं छात्रों के तकनीक ज्ञान में निश्चित वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि क्लाउड कम्प्यूटिंग इंटरनेट आधारित प्रक्रिया है और कम्प्यूटर एप्लिकेशन का एक अच्छा उपयोग है। उन्होंने बताया कि गूगल एप क्लाउड कम्प्यूटिंग का एक अच्छा उदाहरण है जो बिजनेस एप्लकेशन्स ऑनलाइन उपलब्ध कराता है तथा सर्वर, स्टोरेज, डाटाबेस, नेटवर्किंग, सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स और इंटेलिजेंस का उपयोग करने के लिये अत्यधिक आवश्यक टूल है।

इस अवसर पर कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 के विभागाध्यक्ष प्रो0 आशीष चौहान ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस फैकल्टी डेवलपमेंट के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर चर्चा की जायेगी जैसे-क्रिएटिंग एन एकाउंट इन ए.डब्ल्यू.एस. एण्ड यूसिंग ई.सी.-2 सर्विसेज, वर्किंंग विद एमेजोन, वीपीसी, एडब्ल्यूएस कोड विस्परर, डेप्लोइंग एप्लिकेशन ऑन ई.सी.-2 आदि। इस कार्यशाला में श्री राम ग्र्रुप के विभिन्न संकायों के 53 शि़क्षकों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से अध्यापकों का तकनीक ज्ञान विकसित होता है तथा उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है।

एन0आई0टी0टी0टी0आर0, चंडीगढ एवं शिक्षा मंत्रालय द्वारा कम्प्यूटर साइंस एंड इंजी0 विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री अतुल कुमार वर्मा को कोर्डिनेटर तथा असिस्टेंट प्रोफेसर श्री व्योम शर्मा को सहायक कोर्डिनेटर नियुक्त किया गया।

इनोग्युरल सैशन के अंत में ई.सी.ई. विभागाध्यक्ष कनुप्रिया ने एन0आई0टी0टी0टी0आर0, चंडीगढ की रिसोर्स पर्सन प्रोफेसर माला कालरा को श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यशाला को सफल बनाने में कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 विभागाध्यक्ष प्रो0 आशीष चौहान एवं अध्यापकगण रुचि राय, अंकुर कौशिक, कु0 शुभी वर्मा, कु0 शिखा राठी, कु0 वेनी भारद्वाज एवं मयूर शर्मा का विशेष योगदान रहा।

epmty
epmty
Top