तीसरी मंजिल पर भरा मिला पटाखों का जखीरा- कारोबारी गिरफ्तार

तीसरी मंजिल पर भरा मिला पटाखों का जखीरा- कारोबारी गिरफ्तार

मेरठ। प्रतिबंध के बावजूद दीपावली के त्यौहार पर भारी मुनाफा कमाने की दृष्टि से मकान की तीसरी मंजिल पर बने गोदाम के भीतर रखे गए पटाखों का जखीरा पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए बरामद किया है। तकरीबन 1000000 रुपए की कीमत के पटाखों को थाने तक ले जाने के लिए पुलिस को दो गाड़ियों का बंदोबस्त करना पड़ा। पुलिस ने इस सिलसिले में कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है।

सोमवार को जनपद की थाना दौराला पुलिस ने पटाखों का जखीरा बरामद किया है। इंस्पेक्टर आरके पचौरी ने बताया है कि पुलिस को पिछले कई दिनों से कस्बे के एक मकान में बने गोदाम के भीतर पटाखों का जखीरा भरा होने की जानकारी मिल रही थी। सादी वर्दी में पुलिस इस जानकारी को पुख्ता करने के लिए मकान और कारोबारी के ऊपर अपनी नजरें जमाए हुए थी। मकान के आसपास रेकी करने के बाद 2 दर्जन से अधिक पुलिस टीम गठित कर दौराला में जनरल स्टोर कारोबारी मनोज सिंघल के घर पर छापा मार कार्यवाही की गई। पुलिस को घर के दरवाजे पर देख कारोबारी के होश उड़ गये।

उन्होंने बताया कि मनोज सिंघल के मकान में ग्राउंड फ्लोर पर उनका जनरल स्टोर का कारोबार है जबकि दूसरी मंजिल पर कारोबारी अपने परिवार के साथ रह रहा है। तीसरी मंजिल पर बने गोदाम में कारोबारी ने पटाखे भर रखे थे। पेटियो में भरकर गोदाम में रखे ेगये पटाखों को पुलिसकर्मियों ने कुछ लोगों की सहायता से तीसरी मंजिल से नीचे उतरवाया।

पटाखों का जखीरा इतना था कि उन्हें भरकर थाने तक लाने के लिए दो गाड़ियों का सहारा लेना पड़ा। पुलिस कार्रवाई को देखने के लिए मौके पर लोगों का भारी जमावड़ा लगा रहा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके अन्य सहयोगियों की तलाश शुरू कर दी है।

epmty
epmty
Top