शॉर्ट सर्किट से कोचिंग सेंटर में लगी आग-संकट में फंसी बच्चों की जिंदगी

शॉर्ट सर्किट से कोचिंग सेंटर में लगी आग-संकट में फंसी बच्चों की जिंदगी

कानपुर। कोचिंग सेंटर के भीतर हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप अख्तियार कर लिया। आग लगते ही शिक्षा ग्रहण करने आए बच्चे कोचिंग सेंटर में फंस गए। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू अभियान शुरू करते हुए बिल्डिंग के भीतर फंसे तकरीबन 15-20 बच्चों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला। इसके बाद कोचिंग सेंटर में लगी आग के ऊपर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।

बृहस्पतिवार को बर्रा थाना क्षेत्र स्थित कांप्लेक्स की ऊपरी मंजिल पर संचालित कोचिंग सेंटर पर रोजाना की तरह अनेक छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक से कोचिंग सेंटर के भीतर आग लग गई। जिससे वहां पर शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं में दहशत पसर गई।

सचान चौराहे पर बने कांप्लेक्स के भीतर कोचिंग सेंटर में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर कर्मी तकरीबन दर्जन भर गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। उस समय बिल्डिंग के भीतर तकरीबन 15-20 बच्चे फंसे हुए थे, जिन्हें अपना जीवन नजदीक नजर आ रहा था। बच्चों की चीख-पुकार को सुनकर सक्रिय हुए फायर ब्रिगेड के जवानों ने तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू करते हुए बिल्डिंग में फंसे सभी बच्चों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया। जिला अधिकारी विशाख जी अयर एवं पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया है कि आग लगने की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। फायर कर्मियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग को काबू में कर लिया है।

epmty
epmty
Top