हाईवे 58 पर गत्ते से भरे ट्रक में लगी आग- चालक ने कूदकर बचाई जान

खतौली। दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर तेजी के साथ सड़क पर फर्राटा भर रहे गत्ते से भरे मिनी ट्रक के भीतर आग लग गई। ट्रक के आग का गोला बनते ही तेज लपटों से घिरे चालक ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाया। फायर कर्मियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग को बुझाया। इस दौरान काफी समय तक हाईवे का यातायात प्रभावित हुआ और मौके पर अफरातफरी के हालात बने रहे।
रविवार को दिल्ली निवासी ट्रक चालक राजीव कुमार अपने मिनी ट्रक में राजधानी दिल्ली से गत्ते लादकर मुजफ्फरनगर स्थित सिल्वरटोन फैक्ट्री में लेकर जा रहा था। मिनी ट्रक जैसे ही खतौली इलाके में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-58 बाईपास पर झिलमिल होटल के निकट पहुंचा तो ट्रक के भीतर रखे गत्तों में अचानक से धुआं उठने लगा। मिनी ट्रक कुछ दूर ही चला था कि हवा की वजह से गत्तों में लगी आग ने रफ्तार पकड़ ली, जिससे ट्रक के भीतर से आग की ऊंची लपटें निकलने लगी।
आग की लपटों में खुद को घिरा देख चालक राजीव ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फायर विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलाया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तकरीबन आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान हजारों रुपए की कीमत का गत्ता जलकर राख हो चुका था।