शॉपिंग मॉल में लगी आग, फायरकर्मियों ने लगा दी जान की बाजी

शॉपिंग मॉल में लगी आग, फायरकर्मियों ने लगा दी जान की बाजी

लखनऊ। राजधानी के नक्खास मार्केट स्थित सिटी कोर्ट शॉपिंग मॉल अचानक लगी आग से बुरी तरह धधक उठा। माल के ऊपरी हिस्से में बने फ्लैट में निवास करने वाले 10 लोग आग के बीच फंस गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवानों ने अपनी जान को हथेली पर रखते हुए सीढ़ी के सहारे फ्लैट में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान धुंए की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हालत बिगड़ गई। जिसे एफएसओ खुद अपने कंधे पर लादकर नीचे उतारकर लाए। बाद में घंटों तक आग पर पानी बरसाते हुए काबू पा लिया गया।

राजधानी लखनऊ के नक्खास मार्केट में स्थित शॉपिंग मॉल में शनिवार की देर रात अचानक से आग लग गई। उस समय मॉल के भीतर काफी ग्राहक मौजूद थे। अचानक से धुआं उठने और आग की लपटों को देखकर शॉपिंग मॉल में खरीदारी कर रहे लोग अपनी जान बचाने के लिये बाहर की तरफ भाग लिए। इसी दौरान मॉल के अंदर धुएं के बादल छा गए। आग को काबू में करने के लिए मौके पर मौजूद लोगों ने पानी डालना शुरू कर दिया। लेकिन काफी देर की मशक्कत के बाद भी कामयाबी नहीं मिल सकी। इसी बीच किसी ने फायर ब्रिगेड को मॉल में आग लगने की जानकारी दे दी, जिसके चलते फायर कर्मी तुरंत ही सायरन बजाते हुए आग बुझाने की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान इंस्पेक्टर चौक रत्नेश सिंह भी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू करने में जुट गए। बताया जा रहा है कि शॉपिंग मॉल की तीसरी और चौथी मंजिल पर बने फ्लैट में कई परिवार रह रहे हैं। आग लगने के बाद फ्लैट्स में रह रहे लोग सीढ़ियों के सहारे नीचे उतरकर बाहर की तरफ भाग गए। लेकिन धुआं भरने के बाद तकरीबन 10 लोग तीसरी मंजिल पर ही फंसे हुए रह गए। बचाओ बचाओ की आवाज सुनकर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बाहर से सीढी लगा दी, जिसकी मदद से 4 लोगों को नीचे उतार लिया गया। जबकि कुछ लोगों को सुरक्षित रूप से मॉल की छत पर ले जाया गया। मॉल की चौथी मंजिल पर रहने वाले कंबर मिर्जा धुएं की वजह से बेसुध हो गए। एफएसओ आर के यादव अपनी जान की परवाह न करते हुए आग की लपटों के बीच में ही ऊपर पहुंच गए और वहां से कंबर मिर्जा को अपने कंधे पर उठाकर एक कर्मचारी की मदद से बचाकर नीचे लेकर आए। देर रात तक बचाव कार्य जारी रहे, जिसके चलते आज सवेरे तक आग को पूरी तरह से बुझाने में कामयाबी प्राप्त हो सकी। सोमवार की सवेरे फायर विभाग के अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की रिपोर्ट तैयार करनी शुरू कर दी है।





epmty
epmty
Top