आग से धधकी सूत फैक्ट्री-चौकीदार ने इस तरह बचाई पत्नी, बेटी की जान

आग से धधकी सूत फैक्ट्री-चौकीदार ने इस तरह बचाई  पत्नी, बेटी की जान

आगरा। ताज नगरी आगरा में दिन निकलते ही सूत का पट्टा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया। फैक्ट्री की रखवाली कर रहे चौकीदार ने किसी तरह पहली मंजिल से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान उसकी पत्नी और बच्चे फैक्टरी के भीतर फंसी रह गई। फायर कर्मियों ने दरवाजा तोड़कर दोनों को बचाया। हालांकि आग की दहशत से मां-बेटी बेहोश हो गई थी।

मंगलवार को कमला नगर के नटराजपुरम निवासी शिव कुमार जैन की पीला खार स्थित सूत का पट्टा बनाने वाली फैक्ट्री में सवेरे के समय आग लग गई। उस समय फैक्ट्री की रखवाली करने वाला चौकीदार मुलायम अपने परिवार के साथ पहली मंजिल पर बने कमरे में सो रहा था। जबकि उसकी पत्नी पिंकी और बेटी ज्योति गार्ड रूम में सो रही थी। फैक्ट्री में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप अख्तियार कर लिया। चौकीदार ने जब फैक्ट्री से आग की लपटें उठती हुई देखी तो वह बुरी तरह से घबरा गया। उसने मदद के लिए आसपास के लोगों को बुलाया। शोर शराबे की आवाज को सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग बुझने के वजह लगातार धधकती चली गई। आग के भीतर खुद को घिरा हुआ देखकर चौकीदार ने फैक्ट्री की पहली मंजिल से कूदकर अपनी जान बचाई। चौकीदार ने लोगों को बताया कि उसकी पत्नी और बेटी कमरे में फंसे हुए हैं। उसी समय तक फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से फायरकर्मियों ने कमरे के दरवाजे को तोड़कर भीतर फंसी चौकीदार की पत्नी और उसकी बेटी को बाहर निकाला। आग की दहशत के चलते दोनों बेहोश हो गई थी और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां आग बुझाने के प्रयासों में लगी हुई है।




epmty
epmty
Top