अवैध मौरंग खनन पर पचास लाख रुपये का जुर्माना

अवैध मौरंग खनन पर पचास लाख रुपये का जुर्माना

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शनिवार को देर शाम दो मोरम खण्डों में अधिकृत सीमा क्षेत्र से बाहर जाकर खनन करने पर पुलिस व खनिज टीम ने छापा मारकर पचास लाख रुपये का जुर्माना ठोंका है।

सरीला क्षेत्र के उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम ने बताया कि सरीला में चिकासी थाना क्षेत्र में प्राप्त शिकायतों के आधार पर राजस्व पुलिस व खनिज सर्वेशर वेदप्रकाश शुक्ल के साथ शिकायत वाले मोरम खंड में छापेमारी की गयी। इस दौरान एक पोकलैंड मशीन को अवैध खनन करते हुए मौके से पकड़ा गया। साथ ही मोरम खंड की जांच करने पर पाया कि खंड संचालक द्वारा अधिकृत सीमा के बाहर जाकर 2038 घन मीटर खनन किया गया है।

इसके अलावा जलालपुर थाना के कुपरा के पास बेतवा नदी पर संचालित एक अन्य खण्ड के कुपरा क्षेत्र में अवैध खनन करने की स्थानीय लोंगों द्वारा शिकायत की गई थी। जांच करने पर पाया गया कि बेरी खण्ड संचालक द्वारा अधिकृत सीमा के बाहर 2400 घन मीटर खनन किया गया है। दोनों खंड संचालकों के विरुद्ध अधिकृत सीमा से बाहर जाकर

खनन करने पर जुर्माने की कार्यवाही कर पचास लाख रुपये का जुर्माना ठोंका गया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top