केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग- तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलसे

केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग- तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलसे

बिजनौर। केमिकल फैक्ट्री मे लगी आग ने देखते ही देखते गंभीर रूप अख्तियार कर लिया। आग की चपेट में आकर 3 मजदूर बुरी तरह से झुलस गए हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए घायल हुए मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झुलसे मजदूरों के उचित इलाज और हादसे के कारणों की रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

रविवार की सवेरे बिजनौर स्थित केमिकल फैक्ट्री में मजदूर रोजाना की तरह काम कर रहे थे। इसी दौरान किन्ही कारणों से आग लग गई। जिसे मजदूरों ने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने देखते ही देखते भयानक रूप अख्तियार कर लिया। जिससे आग की चपेट में आकर तीन मजदूर बुरी तरह से झुलस गये। आग को विकराल रूप लेते हुए देखकर फैक्ट्री के अलावा आसपास के क्षेत्र में भगदड़ मच गई। मामले की जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी गई। पुलिस फायर कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची। आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर पानी बरसाते हुए काबू पाना शुरू कर दिया। आग की चपेट में आकर झुलसे हुए मजदूरों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां एक मजदूर की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घंटों की मशक्कत के बाद फायरकर्मी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए। उधर इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने अधिकारियों को मजदूरों के उचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए हैं कि जिला प्रशासन दुर्घटना के कारणों की जांच करने के बाद रिपोर्ट भेजें।

epmty
epmty
Top