तेज धमाके के साथ रुपानी चप्पल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

तेज धमाके के साथ रुपानी चप्पल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के फजलगंज क्षेत्र में शुक्रवार को रूपानी चप्पल फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ आग लग गई,जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार फजलगंज इलाके में पांडू नगर निवासी लक्ष्मण दास रूपानी की बजरंग बली इंडस्ट्रीज नाम से रूपानी चप्पल बनाने की फैक्ट्री मे रोज की तरफ कर्मचारी काम कर रहे थे । कुछ कर्मचारी दूसरी और तीसरी मंजिल पर बैठकर खाना खा रहे थे ,तभी अचानक दूसरी मंजिल पर तेज धमाके के साथ गोदाम में आग लग गई।

उन्होंने बताया कि कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते हैं आग ने विकराल रूप ले लिया आग का गोला बना गया। सूचना पर दमकल की गाड़ियां और सीओ फजलगंज और एसपी साउथ भी पहुंच गए। सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालवाया। उन्होंने बताया कि करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने की बात प्रकाश में आई है। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top