सम्पत्ति हड़पने की चाह में कर दी थी पिता हत्या की, बेटा गिरफ्तार

सम्पत्ति हड़पने की चाह में कर दी थी पिता हत्या की, बेटा गिरफ्तार

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक साल पहले हुई अवकाश प्राप्त शिक्षक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस उसके बेटे को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।




पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चक गांव निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक की एक साल पहले तीन अगस्त काे घर में सोते समय हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का गुनाहगार कोई और नहीं बल्कि उसका जेष्ठ पुत्र निकला। लंबी अवधि की विवेचना के बाद पुलिस द्वारा जुटाए गए साक्षय के आधार पर आज पिता के कातिल जीवन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष पांडे ने बताया की पिछले साल तीन अगस्त को चक गांव निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक राजबहादुर की घर में ही सोते समय हत्या कर दी गई थी । मृतक की अंगूठी और सोने की चेन भी गायब मिली थी। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस तत्परता से घटना की विवेचना शुरू की, विवेचना दौरान चौकाने वाले तथ्य प्रकाश में आये। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के अनुसार पारिवार के सदस्यों पर ही घटना में शामिल होने की आशंका जताई जा रही थी।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने मृतक राजबहादुर के बड़े पुत्र जीवन सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया और कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पिता की हत्या करने का जुर्म कबूल करते हैं जो तथ्य उजागर किए बहुत चौंकाने वाले थे । पुलिस ने बताया कि जीवन सिंह के छोटे भाई श्री चंद की काफी दिन पहले मृत्यु हो चुकी है उसका परिवार अलग रहता है। जीवन सिंह के दादा के कोई औलाद नहीं थी और उनकी पत्नी सुमित्रा देवी जीवन सिंह के साथ ही रहती थी।

उन्होंने बताया कि दादा की चल अचल संपत्ति पर जीवन सिंह ही काबिज है, उसकी नियत घर की पूरी सम्पत्ति हड़पने की थी। वह अपने छोटे दिवंगल श्रीचंद के परिवार को वह पिता की जायदाद में हिस्सा नहीं देना चाहता था जबकि पिता राजबहादुर चाहते थे कि दोनों भाई दादा की जायदाद में बराबर बराबर हिस्सा ले । इसका जीवन सिंह विरोध करता था लेकिन पिता राजबहादुर के रोज-रोज के दबाव से आजिज आकर उसने पिता को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और तीन अगस्त 2020 को जब वह गांव के बाहर अपने आवास पर सो रहे थे तभी जीवन सिंह ने पिता राजबहादुर की धारदार हथियार से हत्या कर दी और उनकी सोने की चेन व अंगूठी को निकाल लिया । शातिर दिमाग जीवन सिंह इस घटना को लूट से जोड़ कर पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन उसका पाप का घड़ा फूट गया और आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो जीवन सिंह ने पिता की हत्या का राज परत दर परत खेल दिया। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजे दिया।

वार्ता

epmty
epmty
Top