उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसान होंगे सम्मानित- नामों की घोषणा

उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसान होंगे सम्मानित- नामों की घोषणा

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गन्ना किसानों, गन्ना समितियों एवं चीनी मिलों को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के आदेशों के क्रम में चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा द्वारा निर्देश दिये गये हैं। इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश के आयुक्त गन्ना एवं चीनी संजय आर भूसरेड्डी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन चीनी मिलों, पांच सहकारी गन्ना विकास समितियों एवं पांच प्रगतिशील गन्ना कृषकों को चयनित किया गया है, जिन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।

प्रदेश के आयुक्त गन्ना एवं चीनी संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि शासन की मंशानुसार चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास से संबंधित विकास कार्यों को गति प्रदान करने तथा गन्ना कृषकों, सहकारी गन्ना विकास समितियों एवं चीनी मिलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है। इस योजनान्तर्गत कृषक संवर्ग में गन्ना कृषकों के मध्य गन्ना उत्पादकता एवं विभिन्न अन्य मानकों के आधार पर अचल कुमार पुत्र उधौश्याम लखीमपुर को प्रथम पुरस्कार विजेता घोषित किया गया है। द्वितीय पुरस्कार हेतु गिरीश कुमार पुत्र अमर सिंह बुलन्दशहर एवं तृतीय पुरस्कार हेतु नरेन्द्र बहादुर सिंह पुत्र रुद्र प्रताप आजमगढ़, अनिल कुमार पुत्र जगवीर मल्ल कुशीनगर एवं अयोध्या प्रसाद पुत्र चरनलाल शाहजहांपुर के नामों की घोषणा संयुक्त विजेता के रूप में की गयी है। योजनान्तर्गत कृषकों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु क्रमशः 51,000, 31,000 एवं 21,000 रुपये की धनराशि, स्मृति चिह्न तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत सहकारी गन्ना विकास समितियों के मध्य आवंटित लक्ष्य, ऋण वितरण, टी.डी.एस., रिफंड एवं विभिन्न अन्य मानकों के आधार पर सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड खतौली मुजफ्फरनगर को प्रथम, सहकारी गन्ना विकास समिति अफजलगढ़ बिजनौर एवं सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड बहेड़ी बरेली को द्वितीय घोषित किया गया है। इसके अलावा सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड मन्सूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर, सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड स्वार रामपुर को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा। क्रमशः 51, 31 व 21 हजार रुपये की धनराशि, स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। प्रदेश में संचालित चीनी मिलों में से परफार्मेंस एवं विभिन्न अन्य मानकों के आधार पर चीनी मिल रौजागांव अयोध्या को प्रथम, चीनी मिल लोनी हरदोई को द्वितीय एवं चीनी मिल मोतीनगर अयोध्या को तृतीय पुरस्कार प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तीनों संवर्गों के पुरस्कारों का वितरण मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में विभाग द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में किया जायेगा।








epmty
epmty
Top