नही थम रहा किसानों का विरोध- मंत्री को काले झंडे दिखाने की कोशिश

नही थम रहा किसानों का विरोध- मंत्री को काले झंडे दिखाने की कोशिश

बागपत। रमाला गांव में आयोजित किसान चौपाल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे केंद्रीय राज्यमंत्री को किसान संगठनों द्वारा काले झंडे दिखाने की कोशिश की गई। समझाने पर भी काले झंडे दिखाने के प्रयासों में लगे आधा दर्जन किसान नेताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया। इसे लेकर काफी समय तक भारी गहमागहमी बनी रही।

शनिवार को जनपद बागपत के गांव रमाला में भाजपा की ओर से किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे। किसान नेताओं को जैसे ही केंद्रीय राज्यमंत्री के गांव में आने की भनक लगी तो वे उनके विरोध में सड़क पर जमा हो गए। मुख्य मार्ग पर पहुंचे किसान नेता केंद्रीय राज्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की कोशिशों में जुट गए। इसी बीच पुलिस को मामले की जानकारी हो गई। जिसके चलते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विरोध में उतरे किसान नेताओं को समझा-बुझाकर वापस लौटाने का प्रयास किया। इस दौरान किसान नेताओं की पुलिस के साथ काफी देर तक तीखी नोकझोंक भी हुई। मामला सुलझता हुआ ना देख पुलिस ने अधिकारियों के निर्देश पर आधा दर्जन की किसानों को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों द्वारा मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि रमाला बस स्टैंड पर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

गौरतलब है कि राजधानी नई दिल्ली के बॉर्डरों नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के चलते क्षेत्र के किसान नेताओं और खापों के बीच सरकार के प्रति भारी रोष है। उधर किसान नेताओं का कहना है कि यदि भाजपा नेताओं को गांव में आना है तो उन्हें पहले पद से इस्तीफा देना होगा। उसके बाद कि वे गांव में आ सकते है।

epmty
epmty
Top