रेलवे ट्रैकों पर किसानों का कब्जा-कई ट्रेनें हुई कैंसिल-जगह जगह नारेबाजी

रेलवे ट्रैकों पर किसानों का कब्जा-कई ट्रेनें हुई कैंसिल-जगह जगह नारेबाजी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान जगह-जगह रेल रोको आंदोलन करते हुए रेल गाड़ियों को रोक रहे हैं। हरियाणा और पंजाब के साथ उत्तर प्रदेश में भी किसान रेल पटरियों पर आकर बैठ गए हैं। भारी बारिश के बावजूद किसान अपने आंदोलन को गति प्रदान करते हुए अपने प्रस्तावित कार्यक्रम को कामयाब बनाने में लगे हुए हैं। किसानों के आंदोलन को देखते हुए रेल विभाग की ओर से कई रेलगाड़ियों को कैंसिल कर दिया गया है और कुछ ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं, जबकि कई रेलगाड़ियों को शॉर्टअप टर्मिनेट कर दिया गया है।

सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को रोक लिया है। मालगाड़ी पर कब्जा किए बैठे किसानों का कहना है कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को तुरंत मंत्रिमंडल से हटाया जाए। किसानों ने तकरीबन 10.45 बजे मालगाड़ी पर अपना कब्जा जमाया और उसके ऊपर चढ़ते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करनी शुरू कर दी है। अभी तक भी किसान रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के सामने बैठे हुए हैं।

किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर भिवानी-रेवाड़ी, सिरसा-रेवाड़ी, लोहारू-हिसार, सूरतगढ़-बठिंडा, सिरसा-बठिंडा हनुमानगढ़-बठिंडा, रोहतक-भिवानी, रेवाड़ी-सादुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर तथा श्रीगंगानगर- रेवाड़ी रेलखंडों के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार किसान आंदोलन के चलते कुछ रेलगाड़ियों को रद्द एवं कई रेलसेवाओं को आंशिक रद्द एवं कुछ को मार्ग परिवर्तित करके चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 04781 बठिण्डा-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा एवं गाडी संख्या 04573 सिरसा-लुधियाना स्पेशल रेलसेवा आज रद्द रहेगी।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा श्रीगंगानगर से प्रस्थान गाड़ी संख्या 04734 श्रीगंगानगर-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा सोमवार को भिवानी स्टेशन तक संचालित की गई है और यह रेलसेवा भिवानी-रेवाडी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 04733 रेवाडी-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा भी सोमवार को श्रीगंगानगर के स्थान पर भिवानी स्टेशन से संचालित होगी और यह रेवाडी-भिवानी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 09807 कोटा-हिसार स्पेशल रेलसेवा जो 17 अक्टूबर को को कोटा से रवाना हुई हैं, वह सादुलपुर स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है और यह सादुलपुर-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

इसी तरह गाडी संख्या 09808 हिसार-कोटा स्पेशल रेलसेवा हिसार के स्थान पर सादुलपुर स्टेशन से संचालित होगी। गाडी संख्या 04782 रेवाडी-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा कोसली स्टेशन तक, गाडी संख्या 09791 जयपुर-हिसार स्पेशल रेलसेवा रेवाडी स्टेशन तक, गाडी संख्या 09792 हिसार-जयपुर स्पेशल रेलसेवा हिसार के स्थान पर रेवाडी स्टेशन से गाडी संख्या 09749 सूरतगढ-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा हनुमानगढ स्टेशन तक, गाडी संख्या 09750 बठिण्डा-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा बठिण्डा के स्थान पर हनुमानगढ स्टेशन से संचालित होगी।

इसी तरह गाडी संख्या 04572 धुरी-सिरसा स्पेशल रेलसेवा सूचन कोटली स्टेशन तक, गाडी संख्या 04729 रेवाडी-फजिल्का स्पेशल रेलसेवा सिरसा स्टेशन तक, गाडी संख्या 04574 लुधियाना-भिवानी स्पेशल रेलसेवा लुधियाना से प्रस्थान की है वह रेलसेवा हिसार स्टेशन तक एवं गाडी संख्या 04571 भिवानी-धुरी स्पेशल रेलसेवा को भिवानी के स्थान पर हिसार स्टेशन से संचालित होगी।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा गाडी संख्या 09415 अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा जो 17 अक्टूबर को अहमदाबाद से प्रस्थान किया है, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-दिल्ली-पठानकोट होकर श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा संचालित होगी।





epmty
epmty
Top