किसानों की हो सकती है बल्ले बल्ले- 3600 से 6000 रुपए देने का प्रस्ताव

किसानों की हो सकती है बल्ले बल्ले- 3600 से 6000 रुपए देने का प्रस्ताव
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। अगले दिनों के भीतर उत्तर प्रदेश के किसानों की बल्ले-बल्ले हो सकती है। केंद्र की ओर से मिल रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना के साथ प्रदेश सरकार की योजना का भी अब उत्तर प्रदेश के किसानों को लाभ हासिल हो सकता है। जिसके चलते किसानों को 3600 रूपये से लेकर 6000 रूपये प्रति वर्ष देने की योजना सरकार की ओर से अमल में लाई जा सकती है।

दरअसल केंद्र सरकार की ओर से चलाई गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए गेम चेंजर साबित हो चुकी है। अब उत्तर प्रदेश सरकार भी आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यानार्न्तगत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के प्रयोग को आजमाने की स्कीम बना रही है। जिसके चलते प्रदेश के दो करोड़ 42 लाख से भी ज्यादा किसानों को उत्तर प्रदेश के खजाने से भी नकद धनराशि देने का प्रस्ताव है। मिल रही जानकारी के मुताबिक किसानों को 3600 रुपए से लेकर 6000 रुपए प्रति वर्ष देने का प्रस्ताव सरकार की ओर से किसानों को देने का तैयार किया जा रहा है। किसानों को राशि कितनी दी जाए, अब केवल इसका निर्णय होना बाकी है। इस पर अंतिम फैसला आगामी 13 दिसंबर को होने वाली राज्य कैबिनेट की बैठक में होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक वाले दिन अनुपूरक बजट में इसका ऐलान कर सकते हैं। उधर अनुपूरक बजट में ऊर्जा विभाग के अंश पूंजी के लिए भी धनराशि दिए जाने की संभावना है। महिला कल्याण समाज कल्याण, शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के कुछ प्रस्ताव पर भी विचार किया जा रहा है। कुछ संविदा संवर्गों के मानदेय कर्मियों के मानदेय की राशि भी बढ़ाने पर सरकार की ओर से विचार चल रहा है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top