मजदूरों के हितों के लिए पानी की टंकी पर चढ़े किसान-किया हंगामा

मजदूरों के हितों के लिए पानी की टंकी पर चढ़े किसान-किया हंगामा

सीतापुर। मनरेगा मजदूरों के साथ की जा रही ज्यादती के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पानी की टंकी पर चढ़ गए और जोरदार प्रदर्शन करते हुए मनरेगा मजदूरों के भुगतान की आवाज उठाई। किसानों को पानी की टंकी पर चढ़ा देखकर अधिकारियों के पसीने छूट गए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पानी की टंकी पर चढ़े प्रदर्शनकारियों को मनाकर नीचे उतारने में जुटे रहे।

बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता अखिलेश पंजाबी, विक्रम, प्रवीण सिंह, राजपाल और छोटे मनरेगा मजदूरों तथा सिधौली एवं महोली तहसील में चल रहे भाकियू कार्यकर्ताओं की समस्याओं के निदान की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए। महोली स्थित पानी की टंकी पर चढ़े भाकियू कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रशासन की ओर से मनरेगा मजदूरों के काम का भुगतान नहीं किया जा रहा है। किसानों की समस्याओं के निदान के प्रति भी प्रशासन की ओर से लगातार उदासीनता बरती जा रही है, जिसके चलते मजबूरीवश उन्हें पानी की टंकी पर चढ़ने जैसा कदम उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार आरपी सिंह सीओ यादवेंद्र कुमार, बीडीओ, अधिशासी अधिकारी एवं पुलिस मौके पर पहुंच गई और पानी की टंकी पर चढ़े किसानों को समझा-बुझाकर नीचे उतारने का प्रयास किया। लेकिन किसान जिला अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। उधर संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला श्यामू ने कहा है कि पिछले काफी समय से किसानों का धरना चल रहा है। लेकिन अधिकारियों ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया है। जब कोई प्रतिनिधि संगठन से मिलने के नहीं आया तो किसानों को यह कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा है।



epmty
epmty
Top