किसान को मारी गोली- ग्रामीणों ने लगाया जाम

किसान को मारी गोली- ग्रामीणों ने लगाया जाम
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के पाली क्षेत्र में शुक्रवार को अभद्र टिप्पणी करने की रंजिश में एक किसान को गोली मार दी गई जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुये पाली-रूपापुर मार्ग पर जाम लगा दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम भाहपुर निवासी शिरीष (45) मजदूर लेने के लिए बगल के ग्राम निजामपुर गए थे कि गांव के अली वारिस से कुछ दिन पहले हुई घटना को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान अली वारिस ने शिरीष को गोली मार दी। पेट में गोली लगने से शिरीष वहीं गिर गया। घटना से खलबली मच गई। सूचना पुलिस को दी गई लेकिन डेढ़ घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने पाली- रूपापुर मार्ग पर जाम लगा दिया।

घायल युवक के परिवार वालो के मुताबिक शिरीष की पत्नी और भतीजी पर कुछ दिन पहले अली वारिस ने अभद्र टिप्पणी कर दी थी। इस पर शिरीष ने थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी, लेकिन 3 नवंबर को पुलिस ने सुलह समझौता करा दिया था। इसी को लेकर अली वारिस रंजिश मान रहा था। मामला दूसरे समुदाय के युवक से जुड़ा था तो घायल के समर्थन में काफी भीड़ सड़को पर जमा हो गयी बाद में विधायक और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। पुलिस इस मामले में मामला दर्ज़ करके आरोपी की तलाश कर रही है।




वार्ता

epmty
epmty
Top