परिवारों की होली हुई काली- घर लौटते वक्त रास्ते में हुआ हादसे- 3 की मौत

परिवारों की होली हुई काली- घर लौटते वक्त रास्ते में हुआ हादसे- 3 की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

अमरोहा। जनपद के मंडी धनौरा स्थित चांदपुर मार्ग बछरायूं चौराहे पर दिल्ली से बिजनौर के लिये लोट रहे लोगों की कार की भिंडत डग्गामार बस से हो गई। इस हादसे में कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों की हालत नाजुक देख उन्हें मेरठ के लिये रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बिजनौर के कुछ लोग दिल्ली से वापस बिजनौर लौट रहे थे। लेकिन जब बिजनौर मार्ग स्थित बछरायूं चौराहे पर उनकी कार पहुंची तो वहां पर बिजनौर की ओर से आ रही डग्गामार बस से कार की भिडंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु चिकित्सालय में एडमिट कराया। तीनों शवों का पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया। घायलों की हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने मेरठ के लिये उन्हें रेफर कर दिया। मृतक कार सवार के एक व्यक्ति का नाम ारत सिंह पुत्र घसीटा रेनू पुत्र हरवंश अनुराग बताया जा रहा है।




  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top