फ्लिपकार्ट पर हो रही थी नकली बल्लोंकी ऑनलाइन बिक्री-3 अरेस्ट

फ्लिपकार्ट पर हो रही थी नकली बल्लोंकी ऑनलाइन बिक्री-3 अरेस्ट

गाजियाबाद। एसजी कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट क्रिकेट बल्ले बेचने के मामले का भंडाफोड़ करते हुए 3 नक्कालों को गिरफ्तार किया गया है। महानगर में 4 स्थानों पर की गई छापामार कार्यवाही में एसजी कंपनी का रैपर लगे तकरीबन 3000 डुप्लीकेट बल्ले बरामद किए गए हैं।

स्पोर्ट्स गुड्स की गुणवत्ता पर नजर रखने वाली ब्रांड प्रोटेक्टर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से शुक्रवार को महानगर के चार स्थानों पर की गई छापामार कार्यवाही में क्रिकेट खेलने वाले बल्लों का जखीरा बरामद हुआ है। एस जी कंपनी का रेफर लगाकर बरामद हुए बल्ले फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑनलाइन बेचे जा रहे थे। ब्रांड प्रोटेक्टर्स इंडिया कंपनी के निदेशक वीरेंद्र सिंह ने बताया है कि वर्ष 2020 के अक्टूबर महीने में उन्होंने फ्लिपकार्ट के माध्यम से एसजी कंपनी के बल्ले खरीदे थे। कंपनी में जब जांच पड़ताल की गई तो फ्लिपकार्ट से खरीदें गये सभी बल्ले डुप्लीकेट पाए गए। जिस विक्रेता के एड्रेस से यह बल्ले भेजे गए थे वह भी जांच पड़ताल में गलत पाया गया। कुल मिलाकर जालसाज पकडे नहीं जाएं इसके लिए जालसाजों ने चौतरफा फूल प्रूफ इंतजाम किए हुए थे।

तकरीबन डेढ़ साल तक लगातार पीछा करने के बाद ब्रांड प्रोटेक्टर्स की टीम आखिरकार गाजियाबाद के उन ठिकानों तक पहुंच ही गई जहां पर एसजी कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट बल्ले फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचे जा रहे थे। पुलिस ने इस सिलसिले में सेवा नगर में यश ट्रेडर्स, अविनाश टेक्नोलॉजी, एलाइड एंटरप्राइजेज और लक्ष्य एंटरप्राइजेज पर छापामार कार्रवाई की। यहां पर पुलिस ने दीपक, अभिषेक एवं सुरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है। चारों स्थानों से करीबन 3000 नकली क्रिकेट बल्ले बरामद किए गए हैं। बरामद हुए सभी बल्लों को गाड़ी में भरकर थाने पर ले जाया गया है।

epmty
epmty
Top