क्राइम कंट्रोल में विफलता- कोतवाल समेत 6 थानेदार बदले

क्राइम कंट्रोल में विफलता- कोतवाल समेत 6 थानेदार बदले

बागपत। आपराधिक वारदातों को थामने में विफल रहने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बागपत कोतवाल के अलावा आधा दर्जन थानेदारों को बदल दिया गया है। आधा दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों के तबादले से विभाग में हड़कंप मच गया है।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की ओर से क्राइम कंट्रोल में विफल रहे अधिकारियों के खिलाफ तबादले की कार्यवाही किए जाने से विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक ने बागपत कोतवाल तपेश्वर सागर को थाने से हटाते हुए अपराध शाखा में भेज दिया है। चांदी नगर थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह को उनके स्थान पर बागपत का कोतवाल बनाया गया है। थाना प्रभारी बिनौली जनक सिंह को इंस्पेक्टर थाना चांदीनगर, डायल 112 प्रभारी देवेंद्र कुमार त्यागी को इंस्पेक्टर थाना बिनौली, अपराध शाखा के निरीक्षक ओम प्रकाश आर्य को इंस्पेक्टर थाना छपरौली एवं छपरौली थाना अध्यक्ष विनोद कुमार को उपनिरीक्षक मीडिया सेल प्रभारी के पद पर भेजा गया है। थाना बालैनी में तैनात इंस्पेक्टर कौशलेंद्र सिंह को इंस्पेक्टर थाना दोघट तथा चुनाव सेल प्रभारी विरजा राम को इंस्पेक्टर थाना वाले ने बनाया गया है।

मीडिया सेल प्रभारी राजवीर सिंह चौहान को 112 डॉयल प्रभारी, थाना दोघट इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह को अपराध शाखा, निरीक्षक अपराध थाना बड़ौत राजकुमार को पुलिस लाइन भेजा है। इसके अलावा एसपी ने महिला दारोगा सुमन को चौकी सरूरपुर से कोतवाली बागपत, पुलिस लाइन से दारोगा राजेन्द्र सिंह को प्रभारी चौकी सरूरपुर, संजय कुमार को बिनौली, कैलाश चंद को बड़ौत, कृपेन्द्र सिंह को बड़ौत, रजनीश कुमार को सिंघावली अहीर थाना भेजा है।

दारोगा मुस्तफा हुसैन को सिंघावली अहीर से पुलिस लाइन व मुख्य आरक्षी मनवीर को चांदीनगर ललियाना चौकी से पुलिस लाइन भेजा है।

epmty
epmty
Top