सरकारी खंडहर में चल रहा मौत का सामान बनाने का कारखाना बरामद

सरकारी खंडहर में चल रहा मौत का सामान बनाने का कारखाना बरामद

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के चलते अत्यंत चौकसी बरतते हुए अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही जनपद की शाहपुर पुलिस ने सिंचाई विभाग के खंडहर पडे भवन के भीतर चलाए जा रहे मौत का सामान बनाने के कारखाने को बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से बने और अधबने तमंचों के अलावा मौत का सामान बनाने के उपकरण व उसमें प्रयुक्त होने वाला कच्चा सामान यानी कलपुर्जे बरामद किए हैं।



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर जनपद भर में विधानसभा चुनाव को शांति और निष्पक्षता के साथ पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए अपराध और अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर की शाहपुर पुलिस ने बुधवार की देर रात थाना क्षेत्र के सिंचाई विभाग के क्षतिग्रस्त पड़े भवन में बसी नहर की पुलिया के पास अवैध तमंचे बनाने का कारखाना बरामद किया है। मुखबिर की सूचना पर की गई छापामार कार्रवाई के बाद बरामद किए गए मौत का सामान बनाने के कारखाने से पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गांव तावली निवासी नूर अहमद पुत्र शब्बीर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को मौके से 315 बोर के नौ तमंचे, 12 बोर के दो तमंचे, 315 बोर का एक मस्कट, 312 बोर के दो मस्कट, 32 बोर की अधबनी रिवाल्वर, 315 बोर के दो खोखा व एक जिंदा कारतूस तथा 312 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद करने के अलावा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व तमंचे बनाने में इस्तेमाल होने वाले पार्टस भी बरामद किए हैं। जिनमें 7 तमंचों की बट व बाडी लोहा, 06 तमंचा बाडी लोहा, 11 तमंचा बाडी बट की लोहा पत्ती, 15 रिपट, 01 ड्रिल मशीन, लाल रंग की 02 लकडी की बट, 04 लकडी की चाप, 02 प्लास, 01 हथौडी, 02 रेती, 01 सुगी, 13 नाल तमंचा 315 बोर, 07 नाल तमंचा 12 बोर, 01 आरी लकडी काटने वाली, 01 आरी, 02 ब्लेड, 01 सूजा, 08 बैल्डिग तार, 03 ट्रैगर, 07 बाडी मे लगाने वाली फायरिग पिन, 09 तमंचा की बाडी मे लगने वाली पत्ती, 12 अद्द तमंचा में लगने वाली पत्ती लाहा, 02 चूडी काटने वाली मशीन, 07 गूज, 01 आग जलाने वाली मशीन, 02 कि0ग्राम कोयला पक्का, 01 किलोग्राम कोयला बुझा हुआ, 01 एलईडी बल्ब मय होल्डर व करीब 15 मीटर तार आदि शामिल है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्त नूर अहमद द्वारा बताया गया है कि आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान अवैध अस्लाह की मांग रहती है जिसके कारण वह अवैध शस्त्रों को धन कमाने के उद्देश्य से तैयार कर रहा था।



epmty
epmty
Top