मकान के भीतर चल रही सेहत से खिलवाड़ की फैक्ट्री बरामद- मिला जखीरा

मकान के भीतर चल रही सेहत से खिलवाड़ की फैक्ट्री बरामद- मिला जखीरा

गाजियाबाद। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नकली देसी घी बनाकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे लोगों के घिनौने चेहरे का पर्दाफाश कर दिया है। विभिन्न वनस्पति तेलों के माध्यम से नकली देसी घी बनाकर मदर डेयरी और आनंदा जैसी नामचीन कंपनियों का रैपर लगाकर फैक्ट्री में बने माल को बेचा जा रहा था। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में नामचीन कंपनियों के नाम पर तैयार किया गया नकली देसी घी का जखीरा बरामद किया है।

बुधवार को खोड़ा कोतवाली इंस्पेक्टर बृजेश कुशवाहा ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी नीरज, राजकुमार और रंजीत नकली देसी घी बनाकर बाजार में बेच रहे थे। गिरफ्तार किया गया रंजीत मूल रूप से उन्नाव का रहने वाला है जबकि बाकी बचे दोनों आरोपी खोड़ा इलाके में ही रहते हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की टीम पहले खोड़ा इलाके में विशाल डेरी पर पहुंची। जहां टीम को नकली देसी घी के कुछ पैकेट बरामद हुए। पूछताछ किए जाने पर उसने नकली देसी घी के निर्माण की फैक्ट्री का पता बताया। टीम ने संयुक्त रूप से खोड़ा कॉलोनी स्थित वर्षा फूड प्राइवेट इंडस्ट्रीज पर छापामार कार्यवाही की। यह फैक्ट्री एक मकान के भीतर चलाई जा रही थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनीत कुमार ने बताया है कि असली कंपनियों का ओरिजिनल देसी घी और कुछ वनस्पति तेलों को मिलाकर इस फैक्ट्री में फर्जी घाी बनाया जा रहा था। फैक्ट्री में तैयार किए गए माल को आनंदा और मदर डेयरी जैसी नामचीन कंपनियों के रैपर में भरकर मार्केट में बेच दिया जाता था। कंपनियों को भी इस बारे में कुछ पुख्ता सूचनाएं मिली थी। कंपनियों की ओर से दिए गए इनपुट के आधार पर ही छापामार कार्रवाई की गई है।



epmty
epmty
Top