अत्यंत शर्मनाक- श्मशान घाट तक भी जा पहुंची है अवैद्य उगाही की आंच

अत्यंत शर्मनाक- श्मशान घाट तक भी जा पहुंची है अवैद्य उगाही की आंच

कानपुर। देश की केंद्र और राज्य सरकारें बेरोजगारी दूर कर अर्थ व्यवयस्था को सुदृढ करने के लिए रोजगार के नये- नये अवसर खोज रही है। उधर लोग भी स्वयं अपने स्तर से रोजगार के नये- नये अवसरों को तलाशकर उन्हें अपनाने से नही चूक रहे है। इसके चलते अवैद्य उगाही से लेकर ठगी करने तक के अनोखे तरीकें विकसित किये जा रहे है। मगर दुखद स्थिति यह है कि अब अवैद्य उगाही की आंच इंसानी जिंदगी का अंतिम पडाव माने जाने वाले श्मशान घाट तक भी पहुंच गई है। मजेदार तथ्य यह देखिये कि श्मशान घाट पर हो रही अवैद्य उगाही के खिलाफ विरोध का झंडा बुलंद करने वाले को ही पुलिस श्मशान घाट से अपली कार में डालकर थाने ले गई।


अभी तक तो आपने किसी सरकारी विभाग द्वारा जिंदा इंसान से रिश्वत मांगे जाने या भ्रष्टाचार होने की खबरें सुनी, पढी और देखी होंगी। लेकिन क्या मुर्दे के अंतिम संस्कार के लिए जबरन उगाही का नजारा देखा है? उत्तर प्रदेश के औद्योगिक नगर के कानपुर से वायरल हो रही वीडियों में अवैद्य उगाही का अनोखा मामला देखने को मिला है, जहां भागवत दास श्मशान घाट परिसर में उगाही से परेशान होकर राकेश मिश्रा नामक व्यक्ति अपने मृत मित्र की चिता के साथ जिंदा जलने को आतुर हो गए, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के हाथ पांव फूल गए और जब तक राकेश अपने मित्र की चिता के साथ अपने आपको अग्नि के हवाले करते, तब तक मौके पर पहुंची पुलिस ने राकेश को अपने कब्जे में ले लिया और जबरन घसीटते हुए चिता से उठाकर थाने ले गयी, जहां राकेश ने श्मशान घाट के पंडो पर सरकारी तय फीस के अलावा हजारों रुपये की उगाही किये जाने का आरोप लगाया है,,,

दरअसल देश भर में औद्योगिक नगरी के रूप में विख्यात कानपुरक के मौहल्ला किदवई नगर में रहने वाले राकेश के पड़ोसी मित्र का अचानक निधन हो गया। भारी गमगीन माहौल के बीच मृतक की देह को उसके आवास से अंतिम संस्कार के लिए महानगर के भागवत दास घाट लाया गया। जहां अंतिम संस्कार के लिए तय सरकारी फीस का भुगतान कर दिया गया। लेकिन आरोप है कि अंतिम संस्कार की निर्धारित फीस की पर्ची कटवाने के बावजूद घाट में मौजूद पंडो द्वारा अलग से धन उगाही की जाने लगी।

राकेश मिश्रा द्वारा पंडों की इस अवैद्य उगाही का विरोध किये जाने पर पंडे उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गए। राकेश मिश्रा ने अवैद्य उगाही के इस खेल को उजागर करते हुए पुलिस और अन्य अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। मामले की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस श्मशान घाट पहुंची और अवैद्य उगाही करने वाले पंडों के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्यवाही करने की बजाय उल्टे अवैध उगाही के खेल को उजागर करने वाले पीडित को ही अपनी कार में डालकर थाने ने गई। इस दौरान राकेश मिश्रा लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी करता रहा।

epmty
epmty
Top