पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट-दहल गया इलाका-उड़ गई कमरे की छत

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट-दहल गया इलाका-उड़ गई कमरे की छत

अमेठी। कस्बे के बाहर जंगल में एक खेत में बने कमरे के भीतर चलाई जा रही पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। एक के बाद एक ताबड़तोड़ हुए धमाकों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। धमाके की विकरालता इतनी थी कि विस्फोट से कमरे की छत तक उड़ गई। घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई। धमाकों की आवाज को सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने रेत और पानी फेंकते हुए किसी तरह आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग से बचाव के लिए किसी भी तरह के अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं थे।

मंगलवार की दोपहर अमेठी कस्बे से मोहम्मदा मार्ग जाने वाले रास्ते पर खेत में बनी अमेठी निवासी आतिशबाज रिहान की फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया। फैक्ट्री में पटाखे बनने के साथ ही वहीं पर उनकी बिक्री भी की जाती है। मंगलवार की दोपहर हुए इंटरवल में फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर बाहर की तरफ खाना खा रहे थे। घटना के समय रिहान भी फैक्ट्री में मौजूद था। इसी बीच कमरे में एक के बाद एक ताबडतोड धमाके होने शुरू हो गए। धमाकों की चपेट में आकर कमरे के ऊपर रखी टीन शेड की छत भी उड़ गई। कमरे के भीतर से भी धुआं निकलने लगा। फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर खाना छोडकर रिहान के साथ मिलकर बाहर बने पानी के टैंक से फैक्ट्री में लगी आग पर पानी फैंकने लगे। एकाएक कमरे से आग की लपटें निकलने लगी।

सूचना मिलने पर नगर पंचायत से पानी का टैंकर भेजा गया, जिसकी मदद से कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। घटना से आस पड़ोस के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पाकर पहुंचे इंस्पेक्टर गोसाईगंज अमर नाथ वर्मा ने बताया है कि रिहान के पास पटाखा बनाने और बिक्री करने का लाइसेंस है। उसका लाइसेंस वर्ष 2023 तक मान्य है। बरसात में भीगे हुए पटाखे कमरे और बरामदे में सुखाए जा रहे थे। इसी दौरान एकाएक विस्फोट हो गया। घटना की जांच की जा रही है विस्फोट के अलावा फैक्ट्री के मानकों की जांच फायर विभाग करेगा

epmty
epmty
Top