आबकारी विभाग ने कई गांव में छापेमारी कर बरामद की कच्ची शराब

आबकारी विभाग ने कई गांव में छापेमारी कर बरामद की कच्ची शराब

हापुड़। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग ने डीएम और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा जिला अधिकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के कई गांव में छापामार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

आबकारी विभाग की ओर से इंस्पेक्टर आशुतोष दुबे, गोपाल जी श्रीवास्तव तथा विकास कुमार सिंह की अगुवाई में आबकारी विभाग की ओर से थाना गढ़मुक्तेश्वर के रेत की मढैया, नयागांव एवं भगवंतपुर के सुदूर गंगा तटीय विभिन्न संदिग्ध इलाकों में छापामार अभियान चलाते हुए कई स्थानों पर जांच पड़ताल की गई। आबकारी विभाग की ओर से नया गांव में सतवीर के मकान पर दी गई दबिश के दौरान प्लास्टिक की 1 कैन के भीतर 40 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। धनवती के मकान पर की गई छापामार कार्यवाही में आबकारी विभाग की टीम ने तकरीबन 6 लीटर कच्ची शराब बरामद की। आबकारी विभाग ने टीम ने बरामद हुई कच्ची शराब को जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

आबकारी विभाग की टीम की ओर से इसके अलावा इलाके की विभिन्न शराब की दुकानों पर भी जांच की कार्यवाही कर नियमानुसार शराब की बिक्री करने के निर्देश दिए। आबकारी विभाग की टीम ने दुकानों पर शराब की बिक्री कर रहे सेल्समैन को चेतावनी दी कि यदि ओवर रेटिंग की गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि आबकारी विभाग की ओर से जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण परिवहन एवं बिक्री की रोकथाम के अलावा अवैध मदिरा की बिक्री में बढ़ोतरी के प्रयास किए जा रहे हैं।

epmty
epmty
Top