आबकारी विभाग ने पकड़ी कच्ची दारू-एक अरेस्ट, मुकदमा हुआ दर्ज

आबकारी विभाग ने पकड़ी कच्ची दारू-एक अरेस्ट, मुकदमा हुआ दर्ज

हापुड। आबकारी विभाग की ओर से कई गांव में की गई छापामार कार्रवाई में केवल एक स्थान से आबकारी विभाग को 24 लीटर कच्ची शराब बरामद हो सकी है। संबंधित आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।

शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त एवं मंडल आयुक्त मेरठ के प्रवर्तन अभियान आदेश के अंतर्गत जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में आबकारी निरीक्षक गढ़मुक्तेश्वर आशुतोष दुबे द्वारा अपने स्टाफ के साथ थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के कच्ची शराब के मामले में संदिग्ध गांव नयागांव, चक लाठीरा, भगवंतपुर में दबिश देते हुए छापामार कार्यवाही की गई। केवल 1 गांव नयागांव में धनवती के यहां की गई छापामार कार्यवाही में आबकारी विभाग को 48 पन्नियों में कुल 24 लीटर कच्ची शराब बरामद हो गई। विभागीय कर्मियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


उधर आबकारी निरीक्षक की ओर से दारू की दुकानों के निरीक्षण में 1 विक्रेता के यहां अनियमितता पाई गई है। जिसके चलते आरोपी दारू विक्रेता को जेल भेज दिया गया है। जिसके नाम का आबकारी विभाग की ओर से अभी खुलासा नहीं किया गया है। आबकारी निरीक्षक ने ठेकेदारों को दुकानों के नियमानुसार संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

आबकारी निरीक्षक द्वारा बदरखा गांव में जागरूकता अभियान चलाते हुए आम जनमानस को अवैध रूप से शराब खरीद कर पीने से होने वाले नुकसान के प्रति सचेत किया गया है। काफी समय बाद अब अवैध कच्ची दारु बरामद करने वाले आबकारी विभाग ने कहा है कि जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री की रोकथाम तथा अवैध मदिरा की बिक्री में बढ़ोतरी के लिए जारी अभियान जारी रहेगा।

epmty
epmty
Top