गड्ढे की खुदाई कर दिखाया सोने का सिक्का-तांत्रिक ने किया किसान का यह हाल

गड्ढे की खुदाई कर दिखाया सोने का सिक्का-तांत्रिक ने किया किसान का यह हाल

बागपत। शहर की घनी आबादी के बीच गली और कूचों तक पहुंच चुके तांत्रिक लोगों की परेशानियों का फायदा उठाते हुए उनके साथ ठगी कर कदम कदम पर चूना लगा रहे हैं। मकान की जमीन के भीतर सोना चांदी निकालने का झांसा देते हुए तांत्रिक ने एक किसान से तकरीबन साढे पांच लाख रूपये हड़प लिए। सोना चांदी नही निकलने पर रकम का तकादा करने पर तांत्रिक द्वारा किसान के साथ गाली गलौज करते हुए उसकी पत्नी को यमुना के भीतर फेंकने की धमकी दी गई। पीड़ित किसान ने पुलिस के पास पहुंचकर ठगी करने वाले तांत्रिक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

बागपत कोतवाली पुलिस को सोनीपत के किसान जयप्रकाश की ओर से दी गई तहरीर में बताया है कि बागपत कोतवाली क्षेत्र के 1 गांव निवासी तांत्रिक से उसकी जान पहचान भैंस की खरीद-फरोख्त के दौरान हुई थी। इस मुलाकात में तांत्रिक ने उसके मकान के भीतर बड़ी मात्रा में सोना और चांदी दबी होने का झांसा दिया था। आरोपी तांत्रिक ने अपने एक साथी की मदद से उसके मकान के भीतर गड्ढे की खुदाई कराई और सोने व चांदी का एक एक सिक्का उस गड्ढे के भीतर से निकालकर दिखा दिया। इसके बाद उसे भी मकान के भीतर सोना व चांदी दबी होने का विश्वास हो गया। आरोपी तांत्रिक ने जमीन से सोना निकालने के लिए एक बच्ची बलि देने की आवश्यकता बताई। असमर्थता जताने पर सामान लाने के बहाने तांत्रिक ने किसान से पांच लाख 30 हजार रुपए हड़प लिए। तांत्रिक की ओर से की गई तमाम करतूतों के बाद भी जब मकान के भीतर से सोना चांदी नहीं निकला तो तांत्रिक की पोल पट्टी खुल गई। किसान ने जब अपने रुपए वापस मांगे तो तांत्रिक ने दबाव पड़ने पर 2 लाख 65 हजार रुपए तो किसान को वापस कर दिए। बाकी बचे रुपए मांगने के लिए जब उसकी पत्नी बागपत पहुंची तो तांत्रिक ने रुपए देने से इनकार करते हुए उसके साथ गाली-गलौज की और उसे यमुना में फेंकने की धमकी दी। कोतवाली के एसआई प्रियवृृत आर्य ने बताया है कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद समुचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।



epmty
epmty
Top