बोले पूर्व सैनिक- बहकावे में आकर भ्रमित ना हो युवा

बोले पूर्व सैनिक- बहकावे में आकर भ्रमित ना हो युवा

हापुड़। केंद्र सरकार की ओर से सेना में भर्ती के लिए युवाओं हेतु लाई गई अग्निपथ योजना के संबंध में पूर्व सैनिकों ने युवाओं से किसी भी अफवाह अथवा बहकावे में आकर भ्रमित होते हुए राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की है।

रविवार को जनपद के पूर्व सैनिकों ने युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा है कि वह किसी के बहकावे में आकर भ्रमित होते हुए ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे राष्ट्र की संपत्तियों का नुकसान हो और युवाओं का भविष्य बर्बाद हो। पूर्व सैनिकों में शामिल जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी तथा जिला संयोजक पूर्व सैनिक समन्वय समिति अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक सिंह, वारंट ऑफिसर मनवीर सिंह, एईडीसी के प्रदेश अध्यक्ष हवलदार के पी सिंह, पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष कैप्टन राजेश चौधरी, हवलदार शाहिद, सूबेदार एसपी सिंह, कैप्टन गोपीचंद, हवलदार मंगत सिंह, सूबेदार रतनपाल सिंह और सिपाही आदिल आदि ने कहा है कि राष्ट्रीय संपत्ति आपकी अपनी है और इसकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है।

epmty
epmty
Top