पूर्व कैबिनेट मंत्री की होगी कुर्की-कराई मुनादी- नोटिस हुआ जारी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान कैबिनेट मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है। मुनादी पिटवाते हुए पुलिस ने पूर्व मंत्री को हाजिर होने का फरमान सुनाया है। तय समय सीमा के भीतर उपस्थित नहीं होने पर उनकी संपत्ति को कुर्क किया जा सकता है।
राजधानी के हसनगंज थाना इंस्पेक्टर यशवंत सिंह के मुताबिक केसरबाग ख्याली गंज निवासी पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं। वर्ष 1979 के दौरान साथियों की मदद से रविदास मेहरोत्रा ने एक चिकित्सक के अस्पताल पर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की थी। इस आरोप में पूर्व एमएलए रविदास मेहरोत्रा के खिलाफ चिकित्सक की ओर से हसनगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले की सुनवाई के दौरान कई बार समन जारी किए जाने के बाद भी पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा अदालत के सम्मुख हाजिर नहीं हुए थे। उनकी गिरफ्तारी भी अभी तक नहीं की जा सकी है। ऐसे में विवेचक ने कोर्ट में अर्जी देकर पूर्व विधायक के खिलाफ कुर्की का आदेश पारित करने की अर्जी दी थी। कोर्ट की ओर से दिए गए फैसले के बाद केसरबाग के ख्याली गंज स्थित पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा के आवास पर हसनगंज पुलिस की टीम पहुंची और मुनादी कराते हुए पूर्व विधायक के आवास पर नोटिस चस्पा किया। इंस्पेक्टर ने बताया है कि चस्पा किए गए नोटिस के बाद भी यदि पूर्व एमएलए कोर्ट में हाजिर नहीं होते हैं तो उनकी संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही शुरू हो जाएगी।
