नौकरी दिलाने के नाम पर EX BJP MLA ने ठग लिए छह लाख

नौकरी दिलाने के नाम पर EX BJP MLA ने ठग लिए छह लाख

सुल्तानपुर। गौरीगंज विधानसभा के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से 6 लाख रूपये ठग लिए। केंद्रीय मंत्री के हस्तक्षेप के बाद एसपी सुल्तानपुर की ओर से दिए गए निर्देशों पर पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होते ही पूर्व विधायक अब भूमिगत होना बताए जा रहे हैं।

दरअसल धनपतगंज थाना क्षेत्र के पूरे विष्णुदत्त पीपर गांव निवासी शिवशंकर तिवारी पुत्र मेघवन तिवारी ने अपने भतीजे कुश कुमार पुत्र निशाकांत को रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए विधायक के साथ बातचीत की थी। आरोप है कि नौकरी में घूस देने और पैसा सुरक्षित होने का झांसा देते हुए अमेठी के गौरीगंज विधानसभा के पूर्व विधायक और भाजपा नेता चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी ने उनसे 600000 रूपये ले लिए थे। यह धनराशि एक्स एमएलए को तीन लाख नकद और तीन लाख चेक के माध्यम से केनरा बैंक की शाखा धनपतगंज के जरिए दी गई थी। आरोप है कि निर्धारित समय के गुजर जाने के बाद भी निशाकांत के पुत्र कुश कुमार की नौकरी नहीं मिलने मिलने पर पूर्व विधायक से रुपए वापस मांगे गए। रूपये वापिस देने के लिये नई-नई तारीखे देकर एक्स एमएलए रुपए देने की बाबत टालमटोल करते रहे। इसके बाद पीड़ित ने पूर्व विधायक के ऊपर जब सख्त दबाव बनाया तो एक्स एमएलए ने पीड़ित के मोबाइल से सारी डिटेल डिलीट करते हुए उसे धमकाकर वहां से भगा दिया। इसके बाद चारों तरफ से निराश हुए पीड़ित शिव शंकर और निशाकांत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पास पहुंचे और अपनी पीड़ा कह सुनाई। अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर से बात करते हुए मामले में आवश्यक कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। इसके बाद एसपी डॉ विपिन मिश्रा के निर्देशों पर धनपतगंज थाने में पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश मटियारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर एक्स एमएलए का कहना है कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश की जा रही है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें फंसाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने बताया है कि घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए साक्ष्यों के आधार पर विवेचना की जा रही है।



epmty
epmty
Top