हजारों लेकर भी युवक को भेजा जेल-दरोगा का महिलाओं ने किया ऐसा हाल

हजारों लेकर भी युवक को भेजा जेल-दरोगा का महिलाओं ने किया ऐसा हाल

बलिया। दरोगा जी ने एक युवक को जेल जाने से बचने के लिए रुपयों की डिमांड रखी। दरोगा जी के बुलावे पर जब युवक जेल जाने से बचने के लिए 18000 रूपये देने को पहुंचा तो दरोगा जी ने रुपए लेकर तो अपनी अंटी में लगा लिए और युवक को गांजा बेचने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल यात्रा पर रवाना कर दिया। बाद में चौकी इंचार्ज दरोगा जी जब जेल भेजे गए युवक के इलाके में पहुंचे तो महिलाओं ने दरोगा जी को घेर लिया और खरी-खोटी सुनाते हुए उनकी बुलेट बाइक की चाबी छीन ली। बाद में मिन्नतें करते हुए दरोगा जी ने महिलाओं से अपनी चाबी वापिस ली। पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए बड़ा खेल खेलने वाले दरोगा जी को सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल जनपद के उभांव थाना क्षेत्र के विवादित दरोगा एवं सोनाडीह के इंचार्ज दिनेश शर्मा का एक ऑडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑडियो के मुताबिक दरोगा जी ने एक युवक को फोन किया और उसे बताया कि उसके खिलाफ पुलिस को गांजा बेचने की शिकायत मिली है। दरोगा जी ने गांजा बेचने के जुर्म में जेल जाने से बचने के लिए युवक के सामने 18000 रूपये का ऑफर रख दिया और कहा कि वह रुपयों का इंतजाम करें और जब मैं फोन करूं तो वह आ जाए।

जेल जाने से बचने के लिए युवक ने इधर उधर से रुपयों का बंदोबस्त किया और दरोगा के फोन आने का इंतजार करने लगा। जैसे ही दरोगा ने फोन किया घबराया युवक रुपए लेकर उनके पास पहुंच गया। दरोगा जी ने शातिराना अंदाज में दिए गए रुपए तो अपनी अंटी में लगा लिये। लेकिन इसके साथ-साथ दरोगा ने गांजा बेचने के जुर्म में युवक को गिरफ्तार भी कर लिया।

लिखा पढ़ी करने के बाद जब दरोगा युवक के इलाके में पहुंचे तो पहले से ही मामले से गुस्साई महिलाओं की दरोगा की बुलेट बाइक को चारों तरफ से घेर लिया और खरी-खोटी सुनाते हुए हाथापाई कर उनकी बुलेट की चाबी छीन ली। दरोगा जी महिलाओं द्वारा चाबी छीन लिये जाने के बाद वहां सं पैदल ही जाने को मजबूर हुए। बाद में अन्य पुलिसकर्मियों को साथ लेकर पहुंचे दरोगा जी ने जब महिलाओं के सामने मिन्नत की तो उन्होंने बुलेट की चाबी वापिस दे दी। मामले का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक के पास तक पहुंच गया। दरोगा की घूसखोरी के मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने देर रात आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया है।

epmty
epmty
Top