आ गई मौज-मुफ्त बिजली मिलेगी रोज- डिप्टी सीएम ने किया वादा

आ गई मौज-मुफ्त बिजली मिलेगी रोज- डिप्टी सीएम ने किया वादा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में उतरकर विधानसभा चुनाव के माध्यम से सत्ता पर काबिज होने के प्रयास में लगी आम आदमी पार्टी ने चुनाव मैदान में उतरते ही लोगों से एक बहुत बड़ा वादा कर दिया है। उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर उतरते हुए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी ने राजधानी दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश के लोगों को भी सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली दिए जाने का ऐलान किया है। किसानों को भी खेती बाडी के लिये असीमित फ्री बिजली दी जायेगी।

राजधानी दिल्ली की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली दे रही आम आदमी पार्टी ने पंजाब और उत्तराखंड के बाद अब उत्तर प्रदेश की जनता से भी बड़ा वादा करते हुए बृहस्पतिवार को ऐलान किया है कि यदि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो यहां के लोगों को 300 यूनिट तक फ्री में बिजली दी जाएगी। बृहस्पतिवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ यह ऐलान किया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम ने ट्वीट के माध्यम से उत्तर प्रदेश के लोगों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा किया है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 24 घंटे के भीतर ही 300 यूनिट फ्री बिजली की योजना को लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि सामान्य उपभोक्ताओं के अलावा किसानों को खेती-बाड़ी के लिए असीमित बिजली मुफ्त दी जाएगी।

आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की जनता से वादा किया है कि 3800000 लोगों के बकाया बिजली बिल को भी आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से माफ किया जाएगा। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राज्य की जनता को सरकार बनने पर 24 घंटे बिजली देने का भी वायदा किया है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी जिस बात का लोगों से वादा करती है उसे पूरी तरह से निभाती है। आज दिल्ली में लोगों को मुफ्त बिजली दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी में जरा सा भी अंतर नहीं है। दिल्ली में बिजली का उत्पादन नहीं होता है फिर भी सरकार की ओर से बिजली खरीद कर जनता को मुफ्त दी जाती है। उत्तर प्रदेश में तो सरकार की ओर से खुद बिजली का उत्पादन किया जाता है, लेकिन यहां की गलत नीतियों के कारण लोगों को महंगे दामों पर बिजली खरीदकर अपनी जरूरतें पूरी करनी पड़ रही है।

उन्होंने बताया कि तमाम लोग हर साल सुसाइड करने को इस महंगी बिजली के कारण मजबूर होते हैं। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने वर्ष 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अपने 100 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश में आप की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा? इस बात के सवाल पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि समय आने पर पार्टी इस बात को भी तय कर देगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी केजरीवाल के बेहतर गर्वनेंस मॉडल को लेकर विधानसभा के चुनाव मैदान में उतरेगी।

epmty
epmty
Top