ख्याति प्राप्त महिलाओं को किया सम्मानित

ख्याति प्राप्त महिलाओं को किया सम्मानित

नजीबाबाद आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय जनता पार्टी एवं श्री साईं जन सेवा केंद्र आदर्श नगर द्वारा ख्याति प्राप्त महिलाओं को सम्मानित किया गया।





पीडब्ल्यूडी नजीबाबाद के निरीक्षण भवन में आयोजित महिला सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री संगीता उप जिलाधिकारी नजीबाबाद ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज महिलाओं के लिए ऐतिहासिक दिन है। हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सचेत रहना चाहिए, भारत की संस्कृति तो सदैव महिला प्रधान रही है । उन्होंने कहा हमारे शास्त्रों में लिखा है यत्र नार्यस्तु पूज्यते तत्र रमंते देवता अर्थात जहां पर नारी का सम्मान होता है, वहां देवता निवास करते हैं।

उप जिलाधिकारी नजीबाबाद ने कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईसम सिंह, संदीप शर्मा ,रितेश सैन को यह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि महिला दया की पात्र नहीं है , महिला प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी है। कार्यक्रम में नजीबाबाद शहर कोतवाली की वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्रीमती सिमरजीत कौर ने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं के हितों के लिए अनेक कदम उठा रही है । उन्होंने कहा कि यदि रात्रि में किसी बहन को घर जाने के लिए वाहन सुविधा नहीं मिलती तो वह 112 नंबर पर फोन करें, पुलिस ससम्मान उन्हें घर तक छुड़वाने की व्यवस्था कर रही है । उन्होंने अनेक योजनाओं जो महिला सशक्तिकरण के रूप में चल रही है पर गहराई से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी की क्षेत्रीय मंत्री पिछड़ा मोर्चा बिंदु सर्राफ ने तथा संचालन रवीना कश्यप ने किया।


इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नजीबाबाद को सर्वश्रेष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के लिए, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सिमरजीत कौर को महिला शक्ति के लिए सहकारिता के क्षेत्र में, सनोज देवी चेयर पर्सन किसान सहकारी समिति को, जनप्रतिनिधि के रूप में ग्राम प्रधान मीनाक्षी त्यागी, रेखा सैनी, नंदनी राजपूत को, लक्ष्मी अवार्ड चिकित्सा के क्षेत्र में नेहा ठाकुर और डॉक्टर कुमुद कुमार को, शिक्षा के क्षेत्र में अजरा खातून को ,पत्रकारिता मे निधि शर्मा, विशिष्ट सेवाओं के लिए गौशिया अंसारी, रवीना कश्यप, गायत्री निराला, निशा अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, आरती रानी, आकाशवाणी की उद्घोषक वरिष्ठ अधिकारी शशि कला राजपूत ,ज्योति शर्मा एडवोकेट ,उर्वशी शर्मा, श्रम विभाग में कार्यरत ज्योति शर्मा ,सदस्य जिला पंचायत राजबाला देवी ,भाजपा नेत्री सीमा कंडवाल, मिथिलेश देवी, आदि को सीएससी लक्ष्मी अवार्ड से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, डॉ रितेश सेन, संदीप शर्मा, अरविंद विश्वकर्मा, नितेश त्यागी प्रधान ,अनमोल चौधरी ,सनोज कुमार, सोमपाल राठी, दीपक कंडवाल, रणवीर सिंह निराला, अभय रघुवंशी, सचिन पंडित सभासद रंधावा सिंह आदि उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top