शर्मनाक- नग्न अवस्था में मिला बालिका का शव- हत्या की आशंका

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के हरियावा इलाके से लापता एक बालिका का शव आज दोपहर एक गन्ने के खेत में नग्न अवस्था में बरामद किया,बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद चाकु से हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि हरियावा इलाके में नौ साल की लापता बच्ची का शव नग्न अवस्था में गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। बालिका की चाकु से गोदकर हत्या की गई ,आशंका है उसकी हत्या करने से पहले दुष्कर्म की भी वारदात को अंजाम दिया गया। पहचान छिपाने के भय से बालिका की हत्या कर दी गई।
उन्होंने बताया कि बालिका कल अपने घर पर सब्जी लेने गई थी और उसके बाद घर नहीं लौटी। जिसके बाद बालिका के परिजनों ने बालिका की खोजबीन की लेकिन जब वह नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। आज तलाशी अभियान चलाया तो गन्ने के खेत के पास उसे एक पॉलिथीन में नारी की सब्जी रखी दिखाई थी। जिसके बाद पुलिस ने गन्ने के खेत में ग्रामीणों की मदद से तलाशी ली तो नग्न अवस्था में बालिका का शव पड़ा मिला। इस सिलसिले में शक के आधार पर पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस जघन्य वारदात का खुलासा किया जाएगा।
वार्ता