हाथियों ने दो युवकों को पटक कर मार डाला

हाथियों ने दो युवकों को पटक कर मार डाला

नई दिल्ली । झारखंड में लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मारंग लोया पंचायत में हाथियों के झुंड ने दो युवकों को पटक कर मार डाला।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के हेबना गांव और मारंग लोया में हाथियों ने झुंड ने रविवार की रात दो युवकों की जान ले ली। मृतकों की पहचान हेबना गांव निवासी वीरेंद्र गंझु (30 वर्ष) और मारंग लोया निवासी लखन उरांव (45 वर्ष) के रूप में की गई है।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिजनोंं के पर्याप्त मुआवजा एवं हाथियों के भगाने की मांग को लेकर बालूमाथ-खलारी पथ को मारंग लोया पुलिस पिकेट के पास करीब बारह घंटे तक जाम रखा। घटना की सूचना के बाद पुलिस एवं वन विभाग के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर जाम खत्म कराया।

राजस्थान के बूंदी जिले में आज आपसी विवाद को लेकर एक युवक को धारदार हथियारों से हमला करके घायल कर दिया।

बूंदी के सदर थाना क्षेत्र के बलदेवपुरा गांव में आज सुबह इसी गांव निवासी रामराज व दो अन्य में आपसी कहासुनी को लेकर धारदार हथियारों से हमला कर एक युवक रणवीर गोचर (23) को घायल कर दिया और फरार हो गए। परिवारजन पहले रणवीर को बूंदी के राजकीय अस्पताल लेकर गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोटा के लिए रेफर कर दिया गया। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top