BJP का बैनर लगा रहे युवक को बिजली ने भूना- मचा कोहराम

लखनऊ। खंभे पर चढ़कर भाजपा का बैनर लगा रहे युवक की हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर मौत हो गई है। बैनर लगाते समय 33000 की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए युवक को गंभीर रूप से झुलसी हालत में ट्रामा सेंटर भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

मंगलवार की सवेरे तकरीबन 11.00 बजे राजधानी स्थित बुद्धेश्वर पुल पर एक युवक खंभे के ऊपर चढकर भारतीय जनता पार्टी का बैनर लगा रहा था। इस दौरान वह ऊपर से गुजर रही 33000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हाईटेंशन करंट की चपेट में आते ही युवक बुरी तरह से झुलस गया। युवक को करंट से झुलसते हुए देखकर राहगीरों ने तुरंत ही मामले की सूचना पुलिस को दी। जानकारी प्राप्त होते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने करंट से झुलसे युवक को ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल करने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त करवाने के प्रयासों में जुटी हुई है।