बिजली विभाग हुआ मेहरबान-बकायेदारों को दी यह बड़ी सुविधा

बिजली विभाग हुआ मेहरबान-बकायेदारों को दी यह बड़ी सुविधा

मुजफ्फरनगर। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से जनपद के ऐसे बकायेदारों को एक बड़ी सुविधा दी गई है, जो ऑनलाइन माध्यम से अपने बिलों का भुगतान करते हैं और उनके ऊपर विद्युत विभाग का बकाया है। अब ऐसे उपभोक्ता तीन समान किस्तों में अपने बिल का भुगतान ऑनलाइन जमा करा सकते हैं।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने एक परिपत्र जारी करते हुए कहा है कि ऐसे बिजली उपभोक्ता जो स्वयं ऑनलाइन माध्यमों से बिजली के बिल का भुगतान करते हैं और उनके ऊपर बिजली विभाग का बकाया है। अब ऐसे बकायेदार उपभोक्ताओं को आंशिक भुगतान की सुविधा प्रायोगिक तौर पर 22 मार्च से आगामी 3 माह के लिए प्रदान की गई है।


उन्होंने बताया है कि प्रदत सुविधा के विश्लेषण एवं अध्ययन के उपरांत समय में बढ़ोतरी के संबंध में अगले दिनों विचार किया जाएगा। फिलहाल प्रदत्त सुविधा की सफलता हेतु ऑफलाइन भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान करने हेतु प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक लोगांे को लाभ दिलाने के लिये कहा है।

उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से आह्वान किया है कि वह खुद ऑनलाइन भुगतान करें और अन्य को भी ऑफलाइन के मुकाबले ऑनलाइन भुगतान को प्रेरित करें।

epmty
epmty
Top