बिजली विभाग को करोडों का चूना- अधिशासी अभियंता एवं एसडीओ बर्खास्त

बिजली विभाग को करोडों का चूना- अधिशासी अभियंता एवं एसडीओ बर्खास्त

लखनऊ। बिजली आपूर्ति के साथ-साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपना रही योगी आदित्यनाथ सरकार ने ग्रेटर नोएडा में बिजली का कनेक्शन देने में की गई गड़बड़ी का संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता एवं एसडीओ की सेवा से बर्खास्तगी करने के साथ-साथ दोषी दो अन्य अधिशासी अभियंता एवं एक उपखंड अधिकारी की एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोक देने के आदेश दिए हैं। ग्रेटर नोएडा की मैसर्स गौर संस रियलिटी के विद्युत भार निर्धारित करने में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ था।

शनिवार को ग्रेटर नोएडा में बिल्डर्स को बिजली कनेक्शन देने में गड़बड़ी किए जाने के मामले में दोषी पाए गए तत्कालीन अधिशासी अभियंता एवं एसडीओ को बर्खास्त कर दिया गया है। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने संबंधित मामले में तीन अन्य अभियंताओं के खिलाफ एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं। दरअसल ग्रेटर नोएडा के बिल्डर मैसर्स गौर संस रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड के गौर सुंदरम प्रोजेक्ट को 5200 केवीए का कनेक्शन नियमों को दरकिनार करते हुए आवंटित किया गया था। यह मामला पिछले वर्ष पकड़ में आया था। लंबे समय तक चली जांच में पाया गया कि अभियंताओं ने पावर कारपोरेशन को तकरीबन 8 करोड 36 लाख रुपए का चूना अपनी कारगुजारी के चलते लगाया है।

जांच में तत्कालीन अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार राणा के अलावा वितरण खंड के तत्कालीन अधिशासी अभियंता लाल सिंह राकेश एवं प्रभात कुमार सिंह पारेसण के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार, एसडीओ अजय कुमार एवं अवर अभियंता अवध कुमार दोषी पाए गए।

epmty
epmty
Top