बिजली उपभोक्ताओं को मिले इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी से छूट

बिजली उपभोक्ताओं को मिले इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी से छूट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत देते हुए एकमुश्त समाधान योजना लागू करने का ऐलान कर दिया है। उपभोक्ता परिषद ने सरकार की इस योजना का स्वागत करते हुए मांग की है कि समय से बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी से 1 साल तक की छूट दी जाए।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से किसानों को बिजली के बकाया की बाबत राहत देने के लिए लागू की गई एकमुश्त समाधान योजना का स्वागत करते हुए उपभोक्ता परिषद ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से घरेलू ग्रामीण, शहरी और छोटे दुकानदारों के लिए भी एकमुश्त समाधान योजना लाने की मांग की है। परिषद की ओर से कहा गया है कि समय से भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को 1 साल तक इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी से छूट करने की घोषणा भी सरकार की ओर से की जाये। उपभोक्ता परिषद ने उत्तर प्रदेश के घरेलू ग्रामीण व शहरी समेत छोटे दुकानदारों के लिए एक एकमुश्त समाधान योजना लागू करने के लिए उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मुलाकात के दौरान अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि पूरे प्रदेश में किसानों के लिए एकमुश्त समाधान योजना का ऐलान किया गया है जो एक अच्छा कदम है। कोरोना संक्रमण से बेहाल हुए प्रदेश के घरेलू ग्रामीण और शहरी समेत छोटे दुकानदारों के लिए भी एक मुश्त समाधान योजना लाकर सरकार उनके बकाया ब्याज को माफ कर उन्हें राहत दे सकती है। ज्ञापन में कहा गया है कि बड़े पैमाने पर कोरोना संकट के चलते बहुत से परिवार तबाह हो गए हैं। लोगों का व्यापार बंद हो गया है। वह सरकार से मदद की आस लगाए बैठे हैं।






epmty
epmty
Top