मनमाने तरीके से नहीं कटेगा बिजली कनेक्शन-पहले देनी होगी सूचना

मनमाने तरीके से नहीं कटेगा बिजली कनेक्शन-पहले देनी होगी सूचना

अलीगढ़। विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अब मनमाना तरीका अपनाते हुए बकायेदार उपभोक्ता के कनेक्शन को बिना सूचना दिए काट नहीं सकेंगे। बल्कि कनेक्शन काटने से पहले बिजली कर्मी बकायेदार के घर का दरवाजा खटखटाएंगे, यदि इसके बाद भी उपभोक्ता बिल जमा नहीं करता है तो उसके बाद ही उसका कनेक्शन काटा जाएगा।

शनिवार को अधीक्षण अभियंता नगरीय ने चारों डिवीजन के एक्सईएन को पत्र लिखकर निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोई भी बिजली अधिकारी या कर्मचारी किसी भी बतायेदार का विद्युत कनेक्शन बगैर सूचना दिए नहीं काटेगा, बल्कि बाकायदा उपभोक्ता के घर पहुंचकर बिजली अधिकारी या कर्मचारी पहले उसके मकान का दरवाजा खटखटाएंगे और उससे बिजली बिल का भुगतान करने का आग्रह करेंगे। यदि इसके बावजूद भी उपभोक्ता बिल जमा कराने में असमर्थ रहता है तो उसके बाद ही उपभोक्ता के बिजली कनेक्शन को काटने की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल अभी तक अगर किसी उपभोक्ता के ऊपर बिजली बिल का बकाया है तो विभागीय अधिकारी और कर्मचारी बिना सूचना दिए ही उपभोक्ता के घर पहुंचकर उसका कनेक्शन काटते हुए वहां पड़े केबिल को उतारकर अपने कब्जे में ले लेते हैं। कई बार तो विद्युत अधिकारी या कर्मचारी उपभोक्ता का कनेक्शन काटकर चले जाते हैं और उसे इसकी जानकारी भी नहीं हो पाती है। दूसरी तरफ विभिन्न सरकारी संस्थानों पर विद्युत निगम का करोड़ों रुपया बकाया पड़ा है। सबसे ज्यादा बकाया पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के ऊपर है। लेकिन बिजली अधिकारी इनकी बत्ती गुल नहीं करते हैं बल्कि आम उपभोक्ताओं का 1 महीने का बिल बकाया होने पर ही तत्काल प्रभाव से कनेक्शन काटकर उसके घर में अंधेरा कर दिया जाता है। इसके बाद कनेक्शन काटने और जोड़ने के नाम पर उपभोक्ता से 600 रूपये की वसूली की जाती है। लेकिन अब बिजली अधिकारी और कर्मचारी यह मनमानी अधिकारी और कर्मचारी नहीं कर सकेंगे।





epmty
epmty
Top